दिल्ली में भी UP मॉडल: कांवड़ यात्रा के दौरान बंद रहेंगी मीट की दुकानें: मंत्री कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली में गैगकानूनी तरीके से ज्यादातर मीट की दुकानें चलाई जा रही हैं. इन दुकानों को कांवड़ यात्रा के दौरान खुले रहने की परमिशन नहीं दी जा सकती. पढ़ें इशिका वर्मा की रिपोर्ट...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में बंद रहेंगी मीट की दुकानें.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान राजधानी में मीट की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है, जो अवैध रूप से संचालित होती हैं.
  • मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि यह निर्णय दिल्ली सरकार और एमसीडी ने मिलकर लिया है ताकि कांवड़ यात्रियों को असुविधा न हो.
  • कांवड़ यात्रा के मार्गों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसीलिए दिल्ली में इस दौरान मीट शॉप बंद रखने का फैसला लिया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली सरकार ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है. दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में मीट की दुकानें बंद (Delhi Meat Shop Closed During Kanwar Yatra) रहेंगी. उन्होंने कहा कि ये दुकानें आमतौर पर अवैध रूप से चलती हैं. मास की दुकानें बंद रखने का फैसला दिल्ली सरकार और एमसीडी ने मिलकर लिया है. सावन से पहले कई जगहों पर कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. 11 जुलाई से कांवड़ रूट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने के आसार हैं. पवित्र कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. 

ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा महाप्लान : हर किमी पर एक दरोगा, 6 पुलिसवाले... ढाबों पर फूड सेफ्टी विभाग की होगी पैनी नजर

कांवड़ यात्रा के दौरान मीट शॉप रहेंगी बंद

कपिल मिश्रा ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली में गैगकानूनी तरीके से ज्यादातर मीट की दुकानें चलाई जा रही हैं. इन दुकानों को कांवड़ यात्रा के दौरान खुले रहने की परमिशन नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि राजधानी के ज्यादातर इलाकों से कांवड़िए गुजरते हैं. इसीलिए ऐसे में मीट की दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली में भी अपनाया जा रहा UP मॉडल

दिल्ली सरकार अब यूपी मॉडल अपनाने जा रही है. उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई से कांवड़ वाले रास्तों पर मीट की दुकानें बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. अब दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी साफ कर दिया है कि राजधानी में भी मीट की दकानें बंद रहेंगी.

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर का शोर, जनता किसकी ओर? | Bihar Elections 2025 | Bihar Ke Baazigar