दिल्ली सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान राजधानी में मीट की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है, जो अवैध रूप से संचालित होती हैं. मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि यह निर्णय दिल्ली सरकार और एमसीडी ने मिलकर लिया है ताकि कांवड़ यात्रियों को असुविधा न हो. कांवड़ यात्रा के मार्गों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसीलिए दिल्ली में इस दौरान मीट शॉप बंद रखने का फैसला लिया गया है.