- सावन के पवित्र महीने में दिल्ली के शाहदरा इलाके में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर लगभग एक किलोमीटर तक कांच के टुकड़े बिखरे पाए गए थे.
- दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि शरारती तत्वों ने कांवड़ मार्ग पर जानबूझकर कांच के टुकड़े बिखेर दिए थे.
- जांच में पता चला कि गाज़ियाबाद से सीमापुरी जा रहे ई-रिक्शा में ले जा रहे 19 गैस ग्लास रास्ते में टूट गए थे, जिससे कांच के टुकड़े बिखर गए.
Kanwar Yatra: भगवान भोलेनाथ की आराधना का पवित्र महीना सावन शुरू हो चुका है. हर तरफ बोल बम के नारे के साथ श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर नजर आ रहे हैं. लेकिन इस कांवड़ यात्रा के बीच राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. शाहदरा में कांवड़ियों के रास्ते में काफी दूर तक कांच के टुकड़े बिखरे मिले. इससे लोगों को यह लगा कि कहीं किसी ने जान बूझकर कांवड़ियों को कष्ट देने के लिए कांच के टुकड़े सड़क पर तो नहीं बिखेर दिए. बीती रात दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी इस घटना के बारे में ट्वीट कर सवाल उठाए थे.
कपिल मिश्रा ने लिखा- एक किमी तक कांच के टुकड़े
कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा था कि दिल्ली के शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों ने कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े लगभग एक किलोमीटर तक बिखेर दिए. PWD और निगम के कर्मचारी मार्ग को साफ कर रहें हैं. स्थानीय विधायक संजय गोयल जी वहां मौजूद हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने भी स्वयं घटना का संज्ञान लिया है. PWD के द्वारा शरारती तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी. कांवड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे.
कांवड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े का पूरा सच आया सामने
अब इस मामले की पूरी कहानी सामने आ गई है. जांच में पता चला कि दिल्ली के सीमापुरी और गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन के बीच ई-रिक्शा से ले जाए जा रहे 19 गैस ग्लास टूट गए थे. सूत्रों के अनुसार, वह ई-रिक्शा चिहिन्त कर लिया गया है, जो शालीमार गार्डन (उत्तर प्रदेश) से सीमापुरी के पास स्थित सीलमपुर इलाके में गैस ग्लास ले जा रहा था. जांच में यह भी सामने आया है कि ये सभी 19 गैस ग्लास रास्ते में ही टूट गए थे.
ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया
ई-रिक्शा चालक की पहचान कुसुम पाल पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी नंद नगरी, दिल्ली के रूप में हुई है. वर्तमान में वह डीएलएफ, गाज़ियाबाद (यूपी) में किराए के मकान में रह रहा है. उसकी उम्र 43 वर्ष बताई जा रही है. चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
कैसे टूटे कांच, की जा रही जांच
फिलहाल पुलिस द्वारा ई-रिक्शा के पूरा रूट, दोनों छोर और संभावित घटनास्थल की भी जांच की जा रही है. पुलिस इस बात की तस्दीक करने में जुटी है कि गैस ग्लास रास्ते में कैसे और किन परिस्थितियों में टूटे. यह भी जांच का विषय है कि क्या मामला केवल एक दुर्घटना है या इसके पीछे किसी और मंशा की संभावना है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई जाएगी.
PWD के जूनियर इंजीनियर ने दर्ज कराई FIR
इस मामले में दिल्ली के सीमापुरी पुलिस स्टेशन में FIR भी दर्ज कराई गई है. PWD के जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर FIR दर्ज हुई. जिसमें BNS की धारा 125 और 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इलाके के सीसीटीवी चेक कर सामने आया सच
PWD के JE ने शिकायत में कहा है कि कांवड़ियों के रस्ते में कांच के टुकड़े बिखरे गए, जिससे लोग जख्मी हो सकते थे और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती थी. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिसके बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आई.