46 वर्षीय पुनीत राजकुमार, वेटरन एक्टर राजकुमार के पुत्र हैं
नई दिल्ली:
एक्टर पुनीत राजकुमार ( Puneeth Rajkumar) को आज दिल का दौरा पड़ने के बाद बेंगलुरू के एक अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में दाखिल कराया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई है. ट्वीट में कहा गया है, 'एक्टर पुनीत राजकुमार को सुबह 11.30 बजे सीने में दर्द के बाद भर्ती कराया गया है. उनका इलाज करने की पूरी कोशिश की जा रही है. उनकी हालत गंभीर है. फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उनकी हालत खराब थी.आईसीयू में इलाज किया जा रहा है: डॉ. रंगनाथ नायक, विक्रम हॉस्पिटल, बेंगलुरू. '
गौरतलब है कि 46 वर्षीय पुनीत राजकुमार, वेटरन एक्टर राजकुमार के पुत्र हैं.
Featured Video Of The Day
Voter List Freeze: 12 राज्यों में SIR फेज 2 शुरू Bihar के बाद UP, Bengal, केरल में नाम कटने का खतरा














