भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज अपने 62वें दिन में प्रवेश कर गई है. यात्रा आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ में है. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे युवा नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) से एनडीटीवी से बात की. गुजरात चुनाव में भारत जोड़ो यात्रा का कितना असर होगा इसके जवाब में कन्हैया कुमार ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. कन्हैया कुमार ने कहा कि मैं अभी गुजरात गया था और वहां से लौटा हू. गुजरात में आम आदमी पार्टी चुनावी रेस में है ही नहीं, माडिया के द्वारा बार- बार सवाल कर कि आम आदमी पार्टी चुनाव में कहां खड़ी है?इस तरह के सवाल खड़े करके लोगों को कन्फ्यूज किया जा रहा है.
ऐसे में लोगों को लगने लगता है कि आं आदमी पार्टी की स्थिति यहां मजबूत है. कन्हैया कुमार ने कहा कि आज अच्छा संयोग है, आज गुरुपर्व है और आज हमारी यात्रा नांदेड़ पहुंची है. मैं गुरुपर्व की सभी को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लोगों की भावनाओं को जोड़ने के लिए है. लोगों की उम्मीदों को जोड़ने के लिए है.
नांदेड़ में 'भारत जोड़ो' यात्रा में शिरकत कर रहे कन्हैया कुमार ने NDTV संवाददाता सोहित मिश्र से कहा कि भले ही इस यात्रा का उद्देश्य चुनावी फायदा उठाना नहीं है, लेकिन अगर कोई कार्यक्रम भावनात्मक रूप से असर डालने में कामयाब रहता है, तो कभी न कभी उसका असर चुनावी नतीजों पर भी पड़ता ही है.
कन्हैया ने इस संदर्भ में भारतीय क्रिकेट टीम का उदाहरण दिया और कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम BCCI की टीम है, लेकिन देशवासियों का उससे भावनात्मक लगाव होने की वजह से जब टीम की जीतती है तो हम मानते हैं कि हमारा देश जीत गया और जब टीम हारती है तो हम देश को हारा हुआ मानते हैं.कन्हैया कुमार ने कहा कि इस यात्रा के जरिए देश के लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने का काम किया जा रहा है.
--- ये भी पढ़ें ---
* 'भारत जोड़ो' यात्रा समूचे भारत को भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए है : NDTV से बोले कन्हैया कुमार
* हिमाचल : BJP नेता धूमल ने टिकट कटने पर NDTV से कही यह बात
* शिमला में पोस्टर जंग : कार पार्किन्ग में उड़ा कांग्रेस के चुनावी नारे का मज़ाक