भारतीय से ज्यादा पाकिस्तानी, हिंदुओं को… कंगना रनौत ने न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर बोला हमला

जोहरान ममदानी फेमस भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर और भारतीय मूल के युगांडा के लेखक महमूद ममदानी के पुत्र हैं. वो न्यूयॉर्क मेयर के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगना रनौत और जोहरान ममदानी की फाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कंगना रनौत ने जोहरान ममदानी पर भारत से ज्यादा पाकिस्तानी जैसा बोलने का आरोप लगाया है.
  • ममदानी, जो भारतीय मूल के हैं, न्यूयॉर्क मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं.
  • कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में जोहरान ममजानी की मां मीरा नायर और पिता महमूद ममदानी का जिक्र किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एक्टर से बीजेपी सांसद बनीं कंगना रनौत ने न्यूयॉर्क मेयर पद के लिए भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर हमला बोला हैं. कंगना रनौत ने गुरुवार, 26 जून को दावा किया कि जोहरान ममदानी भारतीय की तुलना में पाकिस्तानी अधिक लगते हैं.

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया, "उनकी मां मीरा नायर हैं, जो हमारी बेस्ट फिल्म मेकर्स में से एक हैं. पद्मश्री हैं, एक प्यारी और प्रतिष्ठित बेटी हैं, जो महान भारत में पैदा हुईं, पली-बढ़ीं और अब न्यूयॉर्क में रहती हैं. उन्होंने एक प्रसिद्ध लेखक महमूद ममदानी (गुजराती मूल) से शादी की, और जाहिर तौर पर बेटे का नाम जोहरान है, वह भारतीय से ज्यादा पाकिस्तानी बोलते हैं."

कंगना रनौत ने आगे कहा, "उनकी हिंदू पहचान या वंशावली के साथ जो कुछ भी हुआ हो, और अब वह हिंदू धर्म को मिटाने के लिए तैयार हैं, वाह!! हर जगह एक ही कहानी है. अलग-अलग मौकों पर मीरा जी से मुलाकात हुई. माता-पिता को बधाई."

खास बात है कि ममदानी पर कंगना रनौत की टिप्पणी एक अन्य भारतीय राजनेता से मिलती जुलती है. कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने भी 33 वर्षीय ममदानी की आलोचना करते हुए कहा कि भारत को उनके जैसे सहयोगियों की "जरूरत नहीं" है. सिंघवी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "जब जोहरान ममदानी अपना मुंह खोलते हैं, तो पाकिस्तान की पीआर टीम छुट्टी ले लेती है. भारत को उसके जैसे 'सहयोगियों' वाले दुश्मनों की जरूरत नहीं है, जो न्यूयॉर्क से काल्पनिक बातें करते हैं."

Advertisement

न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार हैं जोहरान ममदानी

जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी इलेक्शन जीत लिया है. वो पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराकर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बने हैं. फेमस भारतीय-अमेरिकी फिल्ममेकर मीरा नायर और युगांडा के भारतीय मूल के लेखक महमूद ममदानी के बेटे जोहरान ममदानी को मंगलवार रात डेमोक्रेटिक मेयरल प्राइमरी में विजयी घोषित किया गया.

ममदानी का जन्म 18 अक्टूबर 1991 को युगांडा के कंपाला में हुआ और उनका पालन-पोषण न्यूयॉर्क शहर में हुआ. जब वह सात वर्ष के थे, तब वे अपने माता-पिता के साथ न्यूयॉर्क चले आए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के जोहरान ममदानी की मेयर उम्मीदवारी डेमोक्रेट्स पर बैकफायर करेगी?

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: Harsil का हेलीपैड बना विशाल झील! कैसे होंगे बचाव कार्य? | NDTV India
Topics mentioned in this article