भारत में कोरोना संकट पर कमलनाथ का तंज, कहा- PM मोदी ने तो देश को सुपर पॉवर बना दिया है

कमलनाथ (Kamal Nath) ने देश में COVID-19 की खराब स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ) पर तंज कसते हुए कहा, 'भारत को तो मोदी जी ने सुपर पॉवर बना दिया है.'

Advertisement
Read Time: 21 mins
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ. (फाइल फोटो)
भोपाल:

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने देश में COVID-19 महामारी की खराब स्थिति के लिए केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत को तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सुपर पॉवर बना दिया है, क्योंकि आज डर के मारे कोई विदेशी भारत के पास आने को तैयार नहीं है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 3,79,257 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,83,76,524 हो गई है, जबकि बृहस्पतिवार को एक दिन में अब तक सर्वाधिक 3,645 लोगों की इस महामारी से मौत हुई, जिससे देश में अब तक इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,04,832 हो गई है.

कमलनाथ ने देश में कोविड-19 की खराब स्थिति पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए यहां संवाददाताओं से ऑनलाइन चर्चा करते हुए कहा, ‘‘भारत को तो मोदी जी ने सुपर पॉवर बना दिया है और कोई अब भारत के पास डर के मारे आने को तैयार नहीं है.'' उन्होंने कहा, ‘‘भारत को तो आज पाकिस्तान एवं बांग्लादेश से मदद लेनी पड़ रही है. पाकिस्तान ने कहा कि हम आपको (भारत को) आक्सीजन टैंकर भेज देते हैं. ये हालात हैं कि हम आज अपनी झोली खोले घूम रहे हैं.''

मध्य प्रदेश : निकाय चुनाव से पहले गोडसे फॉलोअर कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ थे मौजूद

कमलनाथ ने बताया, ‘‘विश्व के सभी न्यूज एंजेसियों की मुख्य न्यूज में भारत है. बीबीसी, सीएनएन, फ्रेंच न्यूज, जर्मनी न्यूज एवं सिंगापुर जैसे छोटे देशों की मुख्य न्यूज में भारत है.'' उन्होंने कहा, ‘‘देश में कोरोना की खराब स्थिति के बारे में अंतरराष्ट्रीय मीडिया एवं हमारे राष्ट्र का मीडिया दूसरी लहर दिखा रहे थे. दूसरी लहर के लिए (केन्द्र सरकार ने) कोई प्रबंध नहीं किया. हमारे स्कूल-कॉलेज बंद हो गए एवं परीक्षाएं निरस्त हो गईं, लेकिन राजनीति चलती रही, रैलियां चलती रहीं.''

Advertisement

एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, ‘‘लोग भारत में मर रहे हैं. यह अंतरराष्ट्रीय मीडिया में दिखाया जा रहा है. कृपया बीबीसी, सीएनएन सुनें, कृपया फ्रेंच टीवी देखें. लोग मुझे पूरी दुनिया से इनका लिंक भेज रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘अब दुनिया भारत से डरने लगी है. मोदी जी भारत को एक सुपर पॉवर बनाने में सफल हो गए हैं, इसलिए अब पूरी दुनिया भारत से डर रही है.'' कमलनाथ ने कहा ‘‘कोविड-19 का टीका लगाना चाहिए. सबसे निवेदन करता हूं कि टीका लगाएं.''

Advertisement

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात

उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘टीका हो तो लगे. मोदी जी ने घोषणा कर दी कि एक मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को भी टीकाकरण होगा. कितने टीके उपलब्ध हैं? कौन लगाएगा टीका, जब टीका ही नहीं है. लोग तंग आ जाएंगे, थक जाएंगे और कहेंगे की भाड़ में जाए टीका. टीका लगाना तो इन्होंने तीन दिन के लिए बंद कर दिया है और कहते हैं कि हम सॉफ्टवेयर अपडेट कर रहे हैं, इसलिए बंद कर दिए हैं.'' कमलनाथ ने केन्द्र सरकार द्वार विदेशों में कोविड-19 का टीका भेजने पर तंज कसा, ‘‘हम तो (कोरोना टीका के) निर्यात पर लगे हुए थे. मोदी जी की वाह वाही हुई. मोदी जी की वाह वाही बहुत महंगी पड़ी.''

Advertisement

VIDEO: नहीं टला है कोरोना का खतरा, लापरवाही से बढ़ेगी मुश्किल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: जो पकड़े गए हैं क्या वही हैं असली गुनहगार? | Des Ki Baat | NDTV India