"महुआ मोइत्रा का कब तक बचाव करती रहेंगी ममता बनर्जी?": तारापीठ मंदिर के पुजारी के बहाने BJP ने साधा निशाना

बीजेपी बंगाल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा, "तारापीठ मंदिर के सचिव तारामय मुखर्जी ने टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा के मां काली के अप्रिय चरित्र चित्रण की खिंचाई की है. शास्त्रों को जाने बिना बयान देने के लिए मंदिर के पुजारी ने उनकी आलोचना की है!" 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक
नई दिल्ली:

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की देवी काली पर की गई  टिप्पणियों का मामला थमता नहीं लग रहा है. इस मामले में भाजपा की बंगाल इकाई ने एक ट्वीट के जरिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से पूछा है कि वह कब तक मोइत्रा का बचाव करती रहेंगी? साथ ही पार्टी ने तारापीठ मंदिर (Tarapith Temple) के सचिव तारामय मुखर्जी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें मुखर्जी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मां काली पर की गई टिप्पणियों की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. 

बीजेपी बंगाल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा, "तारापीठ मंदिर के सचिव तारामय मुखर्जी ने टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा के मां काली के अप्रिय चरित्र चित्रण की खिंचाई की है. शास्त्रों को जाने बिना बयान देने के लिए मंदिर के पुजारी ने उनकी आलोचना की है!" 

तारामय मुखर्जी ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने जिस तरह से मांस और शराब के बारे में बात की है, उससे निश्चित रूप से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि देवी मांस और शराब का सेवन करती हैं. शास्त्रों में ऐसा कहने की भी अनुमति नहीं है. 'करोक सुधा' नामक एक पेय देवी को ‘अर्पण‘ किया जाता है, वह भी तांत्रिक मंत्रों के उच्चारण और शुद्धिकरण के बाद, लेकिन उस पेय को 'शराब' नहीं कहा जा सकता है. 

Advertisement

बता दें कि महुआ मोइत्रा को एक मीडिया कार्यक्रम में देवी काली पर की टिप्पणियों के लिए कई एफआईआर का सामना करना पड़ रहा है. मोइत्रा से फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई द्वारा साझा एक फिल्म के पोस्टर पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी, जिसमें देवी को धूम्रपान करते दिखाया गया था. 

Advertisement

सांसद ने कहा था कि उन्हें एक व्यक्ति के रूप में देवी काली को ‘मांस खाने वाली और शराब स्वीकार करने वाली देवी‘ के रूप में कल्पना करने का पूरा अधिकार है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को अपने तरीके से भगवान की पूजा करने का अधिकार है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

* "गलतियां सुधारी जा सकती हैं": महुआ मोइत्रा के 'काली' बयान पर ममता बनर्जी
* "मैं ममता बनर्जी को फॉलो करती हूं...", TMC को ट्विटर पर अनफॉलो करने को लेकर बोलीं महुआ मोइत्रा
* काली विवादः महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर पोस्ट की कविता, विरोधियों को दिया जवाब

Advertisement

महुआ मोइत्रा के बयान पर महाभारत, देश के कई राज्यों में केस दर्ज

Featured Video Of The Day
IIT Baba Drugs Controversy: गांजे के नशे ने IIT बाबा Abhay Singh को कैसे पहुंचा दिया थाने? | Jaipur
Topics mentioned in this article