टल गई बड़ी अनहोनी, हरियाणा के नहर में गिरी स्कूल बस, 8 बच्चे घायल

हरियाणा के कैथल में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ और एक स्कूली बस नहर में जा गिरी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों और बस स्टाफ को बाहर निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बस चालक और महिला कंडक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है.
कैथल:

हरियाणा के कैथल में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. एक स्कूल की बस सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर में जा गिरी. इस बस में सवार 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस के शटरिंग में दिक्कत आने से संतुलन बिगड़ गया और ये बस नहर में जा गिरी. ये हादसा जिले के नौच गांव का है. बस में सवार सभी 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे में बस चालक और महिला कंडक्टर भी घायल हुए हैं. हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब पेहवा की गुरु नानक एकेडमी की बस स्कूली बच्चों को लेकर गांव के डेरों से आ रही थी. सतलुज यमुना लिंक नहर की पटरी से गुजरते समय बस के शटरिंग में कोई टेक्निकल खराबी आ गई थी. दिक्कत आने से बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में जा गिरी.

राहत और बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही क्योड़क चौकी पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों और बस स्टाफ को बाहर निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बस चालक और महिला कंडक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- धौलाकुआं की झील में केंद्र! जानें 4 तीव्रता के छोटे भूकंप से भी इतनी तेज क्यों हिली दिल्ली

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सड़क छोटी होने और बस के संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Featured Video Of The Day
Vande Bharat Sleeper और 8 Amrit Bharat समेत 11 नई Trains शुरू, जानें Route और किराया | Railway
Topics mentioned in this article