कैलाश विजयवर्गीय नहीं चाहते थे कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच हो, लेकिन भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि वह मन से चाहते थे कि भारत और पाकिस्तान का यह क्रिकेट मैच न हो

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय.
खंडवा:

लंबे अरसे के बाद टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. लोग भारत-पाक मैच को लेकर बड़े उत्साह में हैं. हालांकि देश में एक धड़ा ऐसा भी है जो इस मैच के खिलाफ है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि वह मन से चाहते थे कि यह मैच न हो. लेकिन भारत - पाक मैच को लेकर उन्होंने भारतीय टीम को शुभकामनाएं भी दीं. 

बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं. खंडवा लोकसभा उपचुनाव में भाजपा केंडिडेट के समर्थन में सभा करने खंडवा पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से जब मीडिया ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल किया तो उन्होंने दुःखी मन से कहा कि वह नहीं चाहते थे कि यह मैच खेला जाए. 

हालांकि विजयवर्गीय ने भारतीय टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं जरूर दीं. बता दें कि योग गुरु रामदेव भी कह चुके हैं कि आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं हो सकता.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM
Topics mentioned in this article