जस्टिस शेखर कथित विवादित बयान मामला : SC मंगलवार को कर सकता है विचार: सूत्र

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव ने बीते दिनों प्रयागराज में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की लीगल सेल के एक कार्यक्रम में एक कथित विवादित बयान दिया था. 10 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने बयान से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट से रिपोर्ट मांगी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुछ दिनों पहले जस्टिस शेखर यादव ने एक विवादित बयान दिया था. ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.
नई दिल्ली:

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव कथित विवादित बयान मामले पर देश के मुख्य न्यायधीश जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाला कॉलेजियम मंगलवार को विचार कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक ⁠कॉलेजियम ने अपना पक्ष रखने के लिए जस्टिस शेखर यादव को तलब भी किया है. शीतकालीन छुट्टियों यानी 17 दिसंबर से पहले सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर विचार विमर्श करेगी. सूत्रों के मुताबिक कॉलेजियम की बैठक, जो मूल रूप से सप्ताहांत के लिए निर्धारित थी, पांच कॉलेजियम सदस्यों में से दो की अनुपलब्धता के कारण इस सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई. अब यह मंगलवार, 17 दिसंबर को होने की संभावना है.

इससे पहले 10 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने बयान से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट से रिपोर्ट मांगी थी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक का उद्देश्य कॉलेजियम द्वारा किसी भी कार्रवाई पर विचार करने से पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को अपना पक्ष रखने की अनुमति देकर प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत को संतुष्ट करना है.

बता दें कि प्रयागराज में विहिप की लीगल सेल के कार्यक्रम में जस्टिस शेखर यादव ने कहा था कि मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि यह हिंदुस्तान है और यह देश यहां रहने वाले बहुसंख्यकों की इच्छा से चलेगा.

Advertisement

Video : Zakir Hussain के घुंघराले बालों पर सब थे फिदा, सुनिए उनके करीबी ने क्या बताया | Shujaat Husain Khan

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet में जगह न मिलने से Chhagan Bhujbal का छलका दर्द, बढाएंगे Fadnavis की दिक्कतें!