दिल्ली-NCR में प्रदूषण कम करने के लिए सिर्फ स्कूल बंद करना काफी नहीं: अश्विनी चौबे

पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने एनडीटीवी से कहा सरकार प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को लागू करने को लेकर गंभीर है. सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्देश दिए हैं उसके अनुसार सरकार ने कई स्तर पर पहल शुरू की है, लगातार प्रदूषण की मॉनिटरिंग की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हुई प्रदूषण मामले पर सुनवाई और फटकार के बाद पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने एनडीटीवी से कहा, "सरकार प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को लागू करने को लेकर गंभीर है. सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्देश दिए हैं उसके अनुसार सरकार ने कई स्तर पर पहल शुरू की है, लगातार प्रदूषण की मॉनिटरिंग की जा रही है. हम राज्यों से पराली और औद्योगिक प्रदूषण कम करने के विकल्पों पर लगातार बातचीत कर रहे हैं. 11 पावर प्लांट में से 5 को एनसीआर में चलाने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा धूल हटाने के लिए प्रदूषण के सभी स्रोतों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है."

'24 घंटे का टाइम देते हैं...' : दिल्ली के प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त चेतावनी

उन्होंने आगे कहा, "केवल स्कूल बंद करना काफी नहीं होगा. दिल्ली सरकार को जमीनी स्तर पर कमियों को दूर करना होगा और ज्यादा मॉनिटरिंग करनी होगी. प्रदूषण के कई स्रोत हैं सरकार को कई स्तर पर पहल करनी होगी."

'ये राष्ट्रीय महत्व का प्रोजेक्ट' : प्रदूषण के बावजूद सेंट्रल विस्‍टा पर निर्माण कार्य को लेकर केंद्र का SC में हलफनामा

Advertisement

इससे पहले सुबह इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था और कहा था कि सरकार कोई ठोस कदम उठाए नहीं तो कोर्ट को आदेश जारी करने होंगे. कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार दावे कर रही है कि वह जरूरी कदम उठा रही है, अगर ऐसा है तो फिर भी प्रदूषण कम होने का नाम क्यों नहीं ले रहा?

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर केंद्र और राज्यों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान
Topics mentioned in this article