कुत्ते भौंके तो गेट बंद करने आया चौकीदार, अचानक आ गया शेर, देखें- सांसे अटकाने वाला VIDEO

आधार सीमेंट फैक्ट्री गिरनार जंगल के करीब है जिससे आए दिन शेरों का झुंड यहां से निकलता है. पर आज सुबह दिन दहाड़े जो वाकया हुआ है इसे देख फैक्ट्री का स्टाफ भी खौफ में आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुजरात के जूनागढ़ से सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो.
जूनागढ़:

अगर आप दरवाजा बंद करने जाए और शेर आ जाए तो सांस अटक जाएगी ना... ऐसा ही कुछ हुआ है गुजरात के जूनागढ़ में. शेरों के लिए मशहूर गुजरात के जूनागढ़ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल यह माजरा हुआ जूनागढ़ के आधार सीमेंट फैक्ट्री के चौकीदार के साथ. दिल दहला देने वाला ये सीसीटीवी फुटेज देख हर कोई हैरान हो जा रहा है. बताया गया कि फैक्ट्री का चौकीदार गेट के पास वॉचमैन रूम में था. तभी अचानक कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे. वो कुत्तों की आवाज सुनकर चौकी से बाहर आया और गेट बंद करने लगा. लेकिन तभी सामने एक शेर आ गया.

इसके बाद चौकीदार बड़ी तेजी से गेट बंद कर चौकी में भागा. इसका वीडियो सामने आया, जिसमें शेर कुत्तों का शिकार करते हुए फैक्ट्री के दरवाज़े तक पहुंच गया. ये तो गनीमत थी कि चौकीदार ने दरवाजा बंद कर दिया था वरना शेर सीधा चौकीदार पर हमला कर देता.

ये दोनों ओर से लिए गए सीसीटीवी जिस में शेर जिस गति से दौड़ रहा है ओर दूसरी ओर दरवाजे पर खड़े चौकीदार की स्थिति देख कंप जायेंगे. ये आधार सीमेंट फैक्ट्री गिरनार जंगल के करीब है जिससे आए दिन शेरों का झुंड यहां से निकलता है. पर आज सुबह दिन दहाड़े जो वाकया हुआ है इसे देख फैक्ट्री का स्टाफ भी खौफ में आ गया है.

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash: VSR Aviation का Learjet 45 पहले भी 2023 में मुंबई में क्रैश हुआ था