JPC की बैठक में खरगे पर वक्फ भूमि घोटाले में शामिल होने का आरोप, विपक्षी सांसदों ने किया बैठक का बहिष्कार

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार के लिए संसदीय सम‍िति की बैठक का कई विपक्षी सांसदों ने बहिष्कार किया.विपक्षी सांसद कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) पर वक्फ भूमि घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाए जाने से नाराज थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली :

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) पर वक्फ भूमि घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाए जाने के बाद विपक्षी दलों के कई सांसदों ने सोमवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसदीय समिति की बैठक का बहिष्कार किया. इसके साथ ही विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि संसदीय समिति नियमों के अनुसार काम नहीं कर रही है. संसद की संयुक्त समिति की बैठक के दौरान भाजपा और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और यह हंगामेदार रही. विपक्षी दलों के सदस्यों ने मुसलमानों से संबंधित कानून पर चर्चा के लिए हिंदू समूहों के सदस्यों को बुलाने के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया.

कर्नाटक राज्य अल्पसंख्यक आयोग और कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष अनवर मणिप्पडी की प्रस्तुति के विरोध में विपक्षी सांसदों ने बहिर्गमन किया. वह कर्नाटक भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष भी हैं. मणिप्पडी ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने में कथित संलिप्तता के लिए खरगे और रहमान खान सहित कर्नाटक के कई कांग्रेस नेताओं और अन्य का नाम लिया.

विपक्षी सांसदों ने संसदीय समितियों की कार्यवाही के नियमों का हवाला देते हुए दावा किया कि ऐसी समितियों की बैठकों में 'उच्च पदों पर आसाीन व्यक्ति' के खिलाफ अप्रमाणित आरोप नहीं लगाए जा सकते.उन्होंने कहा कि मणिप्पडी ने मुसलमानों से विधेयक का विरोध नहीं करने की अपील की. उनके अनुसार यह अपील भी नियमों के अनुरूप नहीं थी.

Advertisement

विपक्ष के एक सांसद ने कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ आरोप नहीं लगाए जा सकते जो खुद का बचाव करने के लिए बैठक में मौजूद नहीं हैं.

Advertisement

समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने हालांकि उनकी आपत्तियों को खारिज कर दिया और चर्चा जारी रखने की अनुमति दी. भाजपा के एक सदस्य ने कहा कि प्रस्तुति विधेयक के लिए प्रासंगिक है क्योंकि मणिप्पडी का दावा वक्फ संपत्तियों से संबंधित है.

Advertisement

कांग्रेस के गौरव गोगोई और इमरान मसूद, द्रमुक के ए राजा, शिवसेना के अरविंद सावंत, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्ला और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह सहित विपक्षी सांसदों ने बैठक से बाहर आकर इसकी कार्यवाही के खिलाफ अपना चिंता व्यक्त की. सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि समिति नियमों के अनुसार काम नहीं कर रही है. 

Advertisement

विपक्षी सदस्यों ने बाद में अलग बैठक कर आगे की कार्रवाई तय की. उम्मीद की जा रही है कि वे मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष को समिति के कामकाज के बारे में पत्र लिखेंगे.

समिति ने हिंदू मुद्दों से जुड़े कई संगठनों और कार्यकर्ताओं को बयान के लिए बुलाया था, जिसका विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया था. उन्होंने हिंदू संगठनों को अपने विचार व्यक्त करने के लिए बुलाए जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि उनका वक्फ मुद्दों में कोई दखल नहीं है, जो मुसलमानों से संबंधित हैं.

हालांकि सत्तारूढ़ भाजपा के सूत्रों ने कहा कि ये संगठन और कार्यकर्ता इस मुद्दे को उठा रहे हैं कि वक्फ कानून मंदिरों से संबंधित संपत्तियों सहित गैर-मुस्लिम संपत्तियों को कैसे प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि जब समिति ने इस तरह के व्यापक परामर्श करने का फैसला किया है तो उन्हें अपनी बात कहनी चाहिए.

सूत्रों ने बताया कि सनातन संस्था और हिंदू जनजागृति समिति को भेजे गए न्योते को लेकर ओवैसी ने पाल को पत्र लिखा और आरोप लगाया कि ये संगठन चरमपंथी विचारधाराओं का अनुसरण करते हैं.

हैदराबाद के सांसद ने पाल को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि इन संगठनों का घोषित लक्ष्य एक हिंदू राष्ट्र बनाना है और उन्होंने खुलेआम 'हिंसक तरीके अपनाए हैं और भारत संघ के खिलाफ विद्रोह की आवाज उठाई है.

समिति द्वारा प्रतिवेदन के लिए बुलाए गए अन्य लोगों में वकील विष्णु शंकर जैन और अश्विनी उपाध्याय और महाराष्ट्र के नासिक स्थित कालाराम मंदिर के महंत सुधीरदास महाराज शामिल थे.

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महमूद मदनी भी समिति के समक्ष पेश हुए. उनका संगठन वक्फ विधेयक में प्रस्तावित संशोधनों का विरोध करता रहा है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया
Topics mentioned in this article