पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या के मामले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो मुकेश चंद्राकर के रिश्तेदार हैं. मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार को सेप्टिक टैंक में पाया गया था. मुकेश के दूर के भाई रितेश चंद्राकर को शनिवार को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया, जबकि सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और मुकेश के एक अन्य रिश्तेदार दिनेश चंद्राकर को बीजापुर से पकड़ा गया. हत्या का कथित मास्टरमाइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर फरार है.
पुलिस के अनुसार, पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी की रात से लापता थे तथा शुक्रवार को उनका शव बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में सुरेश चंद्राकर के स्वामित्व वाले परिसर में एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था. सुरेश चंद्राकर फरार है, जबकि उसके रिश्तेदार रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया गया है.
जांच के लिए एसआईटी गठित
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की घोषणा की. शर्मा ने कहा, ‘‘इस मामले में सुरेश चंद्राकर मुख्य आरोपी है. वह बीजापुर में कांग्रेस नेता और पार्टी का पदाधिकारी है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीम बनाई गई हैं. उसके और अन्य आरोपियों के बैंक खाते ‘फ्रीज' करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हमने सुरेश चंद्राकर के तीन खातों को 'फ्रीज' कर दिया है.''
शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने आरोपी की अवैध संपत्तियों और अतिक्रमणों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है. उपमुख्यमंत्री ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के बारे में कहा कि वह माओवाद प्रभावित क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में अपनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे और स्थानीय मुद्दों की उन्हें गहरी समझ थी.
शर्मा ने कहा,‘‘उनकी हत्या बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापित करने के प्रयासों में एक बड़ी बाधा है. छत्तीसगढ़ सरकार ने उनकी हत्या की जांच के लिए बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11-सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है. पुलिस तीन से चार सप्ताह में आरोप-पत्र दाखिल करेगी और हम अदालत से त्वरित सुनवाई का अनुरोध करेंगे.''
आखिर क्यों की गई हत्या
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सुरेश चंद्राकर द्वारा बीजापुर-गंगालूर मार्ग के किनारे वन भूमि पर कब्जा कर बनाए गए निर्माण यार्ड को ढहा दिया गया है. शर्मा ने कहा कि बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक खबर 25 दिसंबर को एनडीटीवी पर दिखाया गया था और इसे मुकेश चंद्राकर की हत्या के पीछे की वजह बताई जा रही है.
लोहे की रॉड से किया हमला
बीजापुर में बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुंदरराज पी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आरोपी रितेश को रायपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य को बीजापुर से पकड़ा गया. सुंदरराज ने बताया, ‘‘जांच में पता चला कि मृतक मुकेश चंद्राकर और रितेश चंद्राकर रिश्ते में (दूर के) भाई थे तथा दोनों अक्सर पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर बातचीत करते थे. एक जनवरी की रात लगभग आठ बजे दोनों ने फोन पर बातचीत की. इसके बाद दोनों चट्टानपारा में सुरेश चंद्राकर के परिसर (संपत्ति) में गए और खाना खाने लगे. इस बीच दोनों के बीच बहस हो गई. रितेश ने दावा किया कि मुकेश उनका रिश्तेदार होने के बावजूद उनके काम (निर्माण कार्य) में बाधा डाल रहा है. इसके बाद रितेश ने सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके के साथ मिलकर मुकेश पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने शव को एक सेप्टिक टैंक में फेंक दिया और उसका ढक्कन बंद कर दिया. इसके बाद तीनों ने सबूत मिटाने की साजिश रची.''
उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी रितेश, रामटेके और दिनेश अपराध में इस्तेमाल हथियार और मृतक के मोबाइल को ठिकाने लगाने के लिए अलग-अलग जगहों पर गए. रितेश ने अपने बड़े भाई दिनेश से सेप्टिक टैंक पर नई स्लैब डालने को कहा और अपने बड़े भाई ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के वाहन से रायपुर के लिए निकल गया. इसके बाद रितेश दो जनवरी की शाम रायपुर से नयी दिल्ली चला गया.''
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की रात करीब आठ बजे लापता हो गये थे और उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने अगले शाम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मुकेश के रिश्तेदारों और मीडियाकर्मियों से उनके लापता होने के बारे में पूछताछ की गई और संदिग्ध व्यक्तियों के ‘मोबाइल टावर लोकेशन' निकाले गए. उन्होंने कहा कि मुकेश के अंतिम ज्ञात स्थान के आधार पर दो जनवरी की रात को चट्टानपारा में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर के सभी कमरों की जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला.
सुंदरराज के मुताबिक तीन जनवरी को सबसे बड़ी आशंका के चलते सुरेश चंद्राकर के परिसर में बैडमिंटन कोर्ट के पास नए बने सेप्टिक टैंक की जांच की गई तथा सेप्टिक टैंक के ऊपर बने नए स्लैब को तोड़कर जब ढक्कन हटाया गया तब उसमें एक पुरुष का शव नजर आया. इस मृत व्यक्ति की पहचान मुकेश चंद्राकर के रूप में हुई. मृतक के माथे, पीठ, पेट और छाती पर किसी कठोर और कुंद वस्तु से चोट के निशान थे.
सुंदरराज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा फरार सुरेश चंद्राकर की तलाश के लिए चार टीम गठित की गई हैं. (भाषा इनपुट के साथ)