BJP में जाएंगे...? "जनता से पूछूंगा..." : गुजरात में जीतकर आए AAP के विधायक

भायाणी ने एनडीटीवी को दिए एक विशेष इंटरव्यू में कहा कि मैं भाजपा में शामिल नहीं हुआ हूं, लेकिन मैं जनता से पूछूंगा कि क्या मुझे बीजेपी में शामिल होना चाहिए या नहीं." दरअसल, कमजोर विपक्ष के रूप में बेंच पर बैठने से वे उन लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे, जिन्होंने उन्हें वोट दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आम आदमी पार्टी के विधायक का बयान
नई दिल्ली:

गुजरात में सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनके विधायकों का एक वर्ग बीजेपी की ओर देख रहा है. उन्ही में से एक भूपत भायाणी ने इस बात से इंकार किया है कि वह आधिकारिक रूप से पार्टी से बाहर जाने का रास्ता देख रहे हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि इस मामले पर 'जनता की राय' मायने रखती है. 

यह टिप्पणी आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के इस दावे से अलग है कि "मेरा कोई भी हीरा बिक्री के लिए नहीं है". इसके जरिए उन्होंने दावा किया था कि उनका कोई भी नेता दल बदल नहीं करेगा.

भायाणी ने एनडीटीवी को दिए एक विशेष इंटरव्यू में कहा कि मैं भाजपा में शामिल नहीं हुआ हूं, लेकिन मैं जनता से पूछूंगा कि क्या मुझे बीजेपी में शामिल होना चाहिए या नहीं." दरअसल, कमजोर विपक्ष के रूप में बेंच पर बैठने से वे उन लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे, जिन्होंने उन्हें वोट दिया है.

Advertisement

मेरी सीट किसानों वाले क्षेत्र की है. मुझे उनकी सिंचाई संबंधी समस्याओं को हल करना है.  इस क्षेत्र में कई व्यापारी भी हैं, मुझे उनकी भी मदद करनी है. अगर सरकार के साथ संबंध ठीक नहीं होंगे तो मैं उनके लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा. मैंने अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा है. पोजिटिव रिस्पांस मिला है. अब मैं जनता और नेताओं की सलाह लूंगा.

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात के लोगों ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी को रिकॉर्ड जनादेश दिया है. मैं इसका सम्मान करता हूं. मैं पहले बीजेपी के साथ था और नेताओं के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं.

Advertisement

बता दें कि भायाणी पहले बीजेपी में थे और बागी होकर आप में शामिल हो गए थे. उन्होंने जूनागढ़ जिले के विसावदर निर्वाचन क्षेत्र ने अपनी जीत का श्रेय बीजेपी विधायक के रूप में किए गए अपने काम को दिया. उन्होंने कहा कि लोग मुझे जानते हैं. दलबदल विरोधी कानून के लागू होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर भायाणी ने इसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोगों के लिए काम करना मेरा अधिकार है."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: बस कुछ घंटे में लोकसभा में पेश होगा वक्‍फ बिल, बन रही फाइनल रणनीति
Topics mentioned in this article