रांची में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, स्पेशल ब्रांच में थे तैनात

मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम अनुपम कच्छप है और उनका शव रिंगरोड से बरामद किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप वर्ष 2018 बैच के दरोगा थे...
रांची:

झारखंड की राजधानी रांची में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सब इंस्पेक्टर स्पेशल ब्रांच में तैनात थे. मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम अनुपम कच्छप है और उनका शव रिंगरोड से बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद सीनियर पुलिस अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप वर्ष 2018 बैच के दरोगा थे. कांके रिंग रोड से शव बरामद हुआ है. पुलिस के अधिकारी रिम्स पहुंचे हुए हैं.

Featured Video Of The Day
GST New Rates: GST में कटौती, एक तीर से तीन निशाना? | GST Update | GST Reform | Meenakshi
Topics mentioned in this article