सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप वर्ष 2018 बैच के दरोगा थे...
रांची:
झारखंड की राजधानी रांची में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सब इंस्पेक्टर स्पेशल ब्रांच में तैनात थे. मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम अनुपम कच्छप है और उनका शव रिंगरोड से बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद सीनियर पुलिस अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप वर्ष 2018 बैच के दरोगा थे. कांके रिंग रोड से शव बरामद हुआ है. पुलिस के अधिकारी रिम्स पहुंचे हुए हैं.
Featured Video Of The Day
India-France Rafale Deal: Rafale की नई डील से कैसे Pakistan की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? | Pakistan