झारखंड रोपवे हादसा: हेलीकॉप्‍टर से चलाए जा रहे बचाव अभियान के दौरान ऊंचाई से गिरा शख्‍स, मौत

रविवार के इस हादसे में 12 केबिनों में कई दर्जन लोग फंस गए थे, जिनमें से ज्‍यादातर को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हेलीकॉप्‍टर के जरिये केवल कार में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है
देवघर (झारखंड ):

झारखंड के देवघर में त्रिकूट पहाड़ियों पर रविवार को रोपवे की कई ट्रॉलियां आपस में टकरा गई थीं, इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है. रविवार के इस हादसे में 12 केबिनों में कई दर्जन लोग फंस गए थे, जिनमें से ज्‍यादातर को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस बीच, हेलीकॉप्‍टर से चलाए जा रहे बचाव कार्य के दौरान का एक दिल को दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्‍स को हेलीकॉप्‍टर से बचाव कार्य के दौरान गिरते हुए देखा जा सकता है. काफी ऊंचाई से गिरने के कारण इस व्‍यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, करीब 20 लोग अभी भी चार केबल कारों में फंसे हुए हैं. रात के कारण फिलहाल सोमवार का बचाव कार्य को रोक दिया गया है और इसे कल सुबह फिर शुरू किया जाएगा. 

एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि यह घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप केबल कारों की टक्कर हुई.न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, हादसा होने के बाद रोपवे मैनेजर और दूसरे कर्मचारी मौके से भाग गए थे. कमिश्‍नर मंजुनाथ भजंत्री के अनुसार, हादसे के बाद नेशनल डिजास्‍टर रिस्‍पॉस फोर्स (NDRF) की टीम को 'ऑपरेशन' में लगाया गया. स्‍थानीय ग्रामीणों ने भी बचाव कार्य में मदद की. 

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर पोस्‍ट में कहा कि प्रशासन, सेना और एनडीआरएफ केबल कार में फंसे लोगों को निकालने के काम में जुटे हुए हैं. उन्‍होंने कहा, 'मैं स्थिति पर बारीकीी से नजर रखे हुए हूं. जल्‍द ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.'

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* CM ऑफिस के बाद UP सरकार का ट्विटर अकाउंट भी हैक, DP बदल किए ऐसे ट्वीट..
* आम लोग चाहेंगे तो सक्रिय राजनीति में जरूर आऊंगा : रॉबर्ट वाड्रा
* रिश्वत नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ

Advertisement

जब फ्लाइट में कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी को घेरा, तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पूछा सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup में 10 का दम दिखाने वाली Parunika Sisodia के पिता हुए गदगद
Topics mentioned in this article