ED की पूछताछ से पहले झारखंड विधायक ने अपना म्यूजिक Video किया शेयर

झारखंड में नए साल की शुरुआत के मौके पर 'सरहुल' नाम का त्योहार मनाया जाता है और इसी के मद्देनजर अंबा प्रसाद ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस गाने को अंबा प्रसाद ने खुद गाया है और उन्होंने वीडियो में डांस भी किया है.

झारखंड कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को छह घंटो से अधिक समय तक पूछताछ की गई लेकिन उससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपने राज्य के सबसे बड़े आदिवासी त्योहारों में से एक के मौके पर अपना पहला म्यूजिक वीडियो जारी किया. अंबा प्रसाद ने "जिया हरसाए" नाम का म्यूजिक वीडियो सोमवार सुबह रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस केदौरान जारी किया था. 

दरअसल, झारखंड में नए साल की शुरुआत के मौके पर 'सरहुल' नाम का त्योहार मनाया जाता है और इसी के मद्देनजर उन्होंने अपना पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है. पर्यावरण को समर्पित गाने को उन्होंने खुद ही गाया है और इस पर डांस भी किया है. उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा, "यह एक छोटी सी पहल है. मुझे बचपन से ही संगीत और नृत्य का शौक रहा है और हमने इसे सरहुल पर बनाया है." 

Advertisement

इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में गहन पूछताछ सत्र रात 9 बजे तक चला. जाते समय, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने उनसे जो अधिकांश प्रश्न पूछे, वे उनके पास से जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में थे और उन्हें मंगलवार को फिर से पेश होने के लिए कहा गया है. उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव से एजेंसी ने कथित जबरन वसूली और जमीन हड़पने के एक मामले में 3-4 अप्रैल को पूछताछ की थी.

Advertisement

सोमवार को ईडी कार्यालय में जाने से पहले, 36 वर्षीय विधायक ने पत्रकारों के साथ संगीत और नृत्य के प्रति अपने प्रेम को साझा किया और अपनी संस्कृति के संरक्षण के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसे ही गाना गुनगुनाते हुए उनके मन में आया कि इसी के जरिए लोगों को एक संदेश दिया जाना चाहिए. बड़कागांव विधायक ने कहा कि उन्होंने इस गाने को सिर्फ एक घंटे में रिकॉर्ड किया जबकि वीडियो को फिल्माने में लगभग छह घंटे लगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, "संगीत मेरी जिंदगी का हिस्सा है और मुझे जहां मौका मिलता है मैं इसमें भाग लेने की कोशिश करती हूं. संगीत मेरे दिमाग को शांत करता है और मुझे ताकत देता है. यह वैज्ञानिक तौर पर भी माना गया है कि संगीत मेंटल स्ट्रेस को कम करता है." उन्होंने ईडी समन के बारे में भी बात की और कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब वो इस तरह की चुनौती का सामना कर रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं बचपन से ही चुनौतियों का सामना करती आ रही हूं लेकिन मेरा मानना है कि अंत में सच की ही जीत होती है."

Advertisement

क्या है मामला

ईडी ने कथित जबरन वसूली, लेवी वसूली, अवैध रेत खनन और जमीन कब्जाने की जांच के सिलसिले में मार्च में सुश्री प्रसाद और उनके पिता के परिसरों पर छापेमारी की थी. एजेंसी का दावा है कि उसने "35 लाख रुपये की अस्पष्ट नकदी, डिजिटल उपकरण, सर्कल कार्यालयों, बैंकों आदि के नकली टिकट और आपत्तिजनक दस्तावेज" और झारखंड में अवैध रेत खनन से संबंधित रिकॉर्ड जब्त किए हैं

यह भी पढ़ें : "कोई मनी ट्रेल स्थापित नहीं हुआ लेकिन फिर भी..." : आतिशी ने प्रवर्तन निदेशालय को घेरा

यह भी पढ़ें : "AAP को फंडिंग के लिए अधिकारियों को रिश्वत" : ED ने DJB घोटाले में दाखिल की 8000 पेज की चार्जशीट

Featured Video Of The Day
Adani Group के शेयरों में फिर आया उछाल, समूह ने रिश्वत के आरोपों को बताया 'बेबुनियाद' | NDTV India
Topics mentioned in this article