झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, बढ़ा 3 दिनों का ED रिमांड

ED को शक है कि ट्रांसफर पोस्टिंग से भी सोरेन ने मोटी कमाई की है जिसे खंगालने में जांच एजेंसी लगी है. इसके अलावा 201 पेज की नई व्हाट्सएप चैट भी हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ाने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की रिमांड 3 दिनों के लिए बढ़ गयी है. केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने हेमंत सोरेन का 4 दिनों का रिमांड मांगा था. रांची स्पेशल कोर्ट में आज 5 दिन की रिमांड के बाद सोरेन को पेश किया गया. रिमांड कॉपी में ED ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.हेमंत सोरेन को बिनोद सिंह के साथ कि गयी व्हाट्सएप चैट दिखाई गई जिसे सोरेन ने ना सिर्फ साइन करने से इनकार किया बल्कि इसके बारे में तथ्य छिपाते हुए जानकारी होने से भी इंकार किया.  

हेमंत सोरेन की बिनोद सिंह के साथ करीब 539 पेज की व्हाट्सएप चैट एंजेसी को मिली थी. जिसमें ना सिर्फ सरकारी जमीनों पर कब्जे की बातचीत के सबूत मिले बल्कि अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग के गोरखधंधे का भी खुलासा हुआ था. 

ED को शक है कि ट्रांसफर पोस्टिंग से भी सोरेन ने मोटी कमाई की है जिसे खंगालने में जांच एजेंसी लगी है. इसके अलावा 201 पेज की नई व्हाट्सएप चैट भी हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ाने वाली है.  इस चैट में सोरेन और बिनोद सिंह ने कब्जाई हुई जमीन पर भविष्य के कारोबार की प्लानिंग की हुई थी. 

8.5 एकड़ जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाना चाहते थे हेमंत: ED
6 अप्रैल 2021 को बिनोद सिंह ने हेमंत सोरेन से कब्जाई हुई जमीन पर एक बैंक्वेट हॉल बनाने के लिए व्हाट्सएप पर नक्शा भी भेजा था.  ये बैंक्वेट कब्जाई गयी 8.5 एकड़ जमीन पर बनना था, उस इलाके में इससे बड़ा जमीन का टुकड़ा नहीं बचा था इसलिए हेमंत सोरेन ने रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर भानू प्रताप की मदद से इस पर फर्जी कागज तैयार कर कब्जा किया था. 

भानू प्रताप भी अभी ED की कस्टडी में हैं. लिहाजा, ED अब भानू प्रताप को फिर से हेमंत सोरेन के सामने बैठाकर पूछताछ करने का मन बना रही है. हेमंत सोरेन से जब उनका फोन मांगा गया तो उन्होंने फ़ोन की जानकारी देने से इनकार कर दिया था, इसी फोन के व्हाट्सअप चैट की डिटेल ED के हाथ लगी है.

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?
Topics mentioned in this article