झारखंड: देवघर एम्स में लगी भीषण आग, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ट्वीट करते हुए लिखा कि देवघर एम्स में आग लगने की खबर के बाद एम्स डायरेक्टर से फोन पर बात हुई है.  उनसे हादसे की जानकारी ली गई है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
 अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
देवघर:

झारखंड के देवघर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आज भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी गई. जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची. एम्स परिसर में लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया और लोग अस्पताल से निकलकर बाहर आ गए. हालांकि अब स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है.  इस हादसे जुड़ा एक वीडियो झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्विटर पर शेयर भी किया है. 

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ट्वीट करते हुए लिखा कि देवघर एम्स में आग लगने की खबर के बाद एम्स डायरेक्टर से फोन पर बात हुई है.  उनसे हादसे की जानकारी ली गई है. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में हैं. उन्हें घटना की जांच का निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

 अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

 विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: क्या राज्य केंद्र के बनाए क़ानून को लागू करने से इनकार कर सकता है? | News@8