झारखंड : बस से टक्कर के बाद कार में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले, 

बस कार के ऊपर चढ़ गई. कार में सवार सभी 5 लोग इस कारण बाहर नहीं निकल पाए. मिनटों में ही कार में आग लग गई. इससे कार सवार एक लड़के और दो महिलाओं समेत सभी 5 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव इतनी बुरी तरह जल गये थे कि उनकी पहचान मुश्किल हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो
रामगढ़:

झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया. रामगढ़ के मुरबंदा लारी के पास एक बस और कार में भयानक भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि बस कार के ऊपर चढ़ गई और शायद फ्यूल टैंक फट जाने से कार में आग (Car caught fire after collision with bus) लग गई. इससे कार में बैठे एक लड़के एवं दो महिलाओं समेत सभी 5 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि सुबह लगभग 8 बजे एक वैगन आर की दूसरी ओर से आ रही बस की रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में गोला-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर मुरबंदा लारी के पास टक्कर हो गई.

बस कार के ऊपर चढ़ गई. कार में सवार सभी 5 लोग इस कारण बाहर नहीं निकल पाए. मिनटों में ही कार में आग लग गई. इससे कार सवार एक लड़के और दो महिलाओं समेत सभी 5 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव इतनी बुरी तरह जल गये थे कि उनकी पहचान मुश्किल हो गई थी.

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. वैगन आर के पूरी तरह जल जाने के कारण गाड़ी की रजिस्ट्रेशन संख्या के अलावा अन्य ब्योरा भी नहीं मिल सका है.  कार पटना के आलोक रौशन के नाम पंजीकृत बताई जाती है. मृतकों की पहचान एवं अन्य कार्रवाई के लिए पटना पुलिस से संपर्क किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Digital शैतान से कैसे बचें? जानिए Cyber Security के जरूरी Tips | Cyber Arrest | Humlog
Topics mentioned in this article