पाकिस्तान में वास्तविक सत्ता सेना के हाथ में है और यहां नाम का लोकतंत्र भी धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. पाक सुप्रीम कोर्ट के जज अतहर मिनल्लाह ने खुलकर कहा कि देश में संवैधानिक शासन की जगह तानाशाही का बोलबाला है. हाइब्रिड सिस्टम के तहत सरकार और सेना मिलकर देश का शासन चलाते हैं, जिसमें सेना का प्रभाव बहुत अधिक होता है.