हरियाणा के भिवानी जिले में गुरुवार को कोर्ट परिसर में एक शख्स पर अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली चला दी. गोली लगने से शख्स गंभीर रूप से हालत हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा हरिया का साथ देने पर यही अंजाम होगा.