BJP ने क्यों छोड़ा अपना गढ़ चतरा? जानिए क्या है NDA की रणनीति

पिछले चुनावों में झारखंड में बीजेपी के लिए आदिवासी सुरक्षित सीटें कमजोर कड़ी रही है. ऐसे में बीजेपी की नजर 9 एससी सुरक्षित सीटों को अपने पाले में करने की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. झारखंड में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा गठजोड़ बनाया है. पार्टी ने आजसू, जदयू और लोजपा के साथ सीट शेयर किया है.  भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चतरा विधानसभा सीट लोक जनशक्ति पार्टी के लिए छोड़ा गया है. इस सीट पर अभी राष्ट्रीय जनता दल के नेता सत्यानंद भोक्ता विधायक हैं. हालांकि बीजेपी की भी इस सीट पर अच्छी पकड़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर जनार्दन पासवान मैदान में उतरे थे. उन्हें इस सीट पर 35.34 प्रतिशत वोट मिला था. आइए जानते हैं. बीजेपी ने यह सीट चिराग पासवान के लिए क्यों छोड़ दिया? 

चतरा विधानसभा सीट का क्या है गणित?
चतरा विधानसभा सीट एससी सुरक्षित सीट है.  इस सीट पर पासवान वोटर्स की संख्या अच्छी रही है.साथ ही बिहार से सटे होने के कारण बिहार की राजनीति का भी प्रभाव रहा है. पिछले चुनाव में राजद को इस सीट पर जीत मिली थी. यादव वोटर्स की संख्या भी यहां अच्छी रही है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी कई दफे इस सीट से चुनाव जीत चुकी है. साल 1985 से इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव जीतते रहे हैं.  हालांकि बाद के दिनों में कुछ चुनावों में बीजेपी को हार का भी सामना करना पड़ा था. 

बीजेपी ने एक तीर से साधे कई निशाने?
चतरा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अंदर ही कई उम्मीदवार थे. आपसी विवाद की समस्या को भी पार्टी आलाकमान ने एक झटके में खत्म कर दिया.  चिराग पासवान को एक सीट देकर बीजेपी ने व्यापक एनडीए का मैसेज विपक्ष को दिया है. झारखंड में पासवान, पासी और हाजरा जाति जिसका जातिगत आधार लगभग एक ही है की आबादी लगभग 2 प्रतिशत तक मानी जाती है. कई ऐसी विधानसभा की सीटे हैं जहां ये वोटर्स जिस तरफ जाते हैं वो निर्णायक साबित होते हैं. ऐसे में बीजेपी ने राज्य स्तर पर पासवान जाति को इस समझौते के माध्यम से एक संदेश दिया है.

Advertisement

झारखंड के बहाने बिहार उपचुनाव पर नजर
बिहार से सटे चतरा सीट पर लोजपा के उम्मीदवार के होने से बिहार में होने वाले उपचुनाव के परिणाम को भी साधने की कोशिश बीजेपी की तरफ से की गयी है. झारखंड में सीट मिलने के बाद बिहार में यह संदेश आसानी से पहुंचाया जा सकता है कि लोजपा बीजेपी और एनडीए के साथ मजबूती के साथ खड़ा है. 

Advertisement

चिराग पासवान की छवि का मिलेगा लाभ
बिहार झारखंड के शहरी इलाकों में भी चिराग पासवान की एक अपील रही है. युवाओं के बीच चिराग पासवान की अच्छी लोकप्रियता है. बीजेपी एक दलित चेहरे के तौर पर भी चिराग पासवान से चुनाव प्रचार करवा सकती है. जिसका सीधा लाभ एनडीए की रणनीति को होगा.

Advertisement

आदिवासी सीटों पर हार को दलित सुरक्षित सीटों से पाटने की कोशिश
झारखंड में पिछले विधानसभा चुनाव और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आदिवासी सुरक्षित सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में बीजेपी की नजर दलितों के लिए सुरक्षित सीटों पर है. राज्य में एससी के लिए 9 सीटें सुरक्षित हैं. भारतीय जनता पार्टी ने दलित वोट को साधने के लिए पहले अमर बाउरी को विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया था. ऐसे में चिराग बीजेपी के एससी वोट को साधने की रणनीति का हिस्सा हो सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

बाबूलाल मरांडी, चंपई सोरेन, गीता कोड़ा... झारखंड के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, 66 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी
Topics mentioned in this article