झारखंड: हाथियों के झुंड ने 68 वर्षीय व्यक्ति को कुचल कर मार डाला

पुलिस ने बताया कि चांडिल प्रखंड के खूंटी गांव में जब यह घटना हुई तो पीड़ित शौच के लिए निकला था. मृतक की पहचान लिलकांत महतो के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में रविवार को जंगली हाथियों के झुंड ने 68 वर्षीय व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि चांडिल प्रखंड के खूंटी गांव में जब यह घटना हुई तो पीड़ित शौच के लिए निकला था. मृतक की पहचान लिलकांत महतो के रूप में हुई है.

पुलिस ने कहा कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने कहा कि हाथियों ने गांव में एक घर और खेतों में धान को भी नुकसान पहुंचाया था.

गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, बोकारो, रांची, और हजारीबाग सहित कई जिलों में  हाथियों का आंतक लोगों के बीच बना रहता है. इन जिले के कई इलाकों में हाथियों का गांव में प्रवेश करते और फसल और लोगों को क्षति पहुंचाते हैं. वहीं, झारखंड के सीमा से सटे बिहार के भी कई जिलों में हाथियों का उत्पात देखने को मिलता है.

ये भी पढे़ं:- 

यह भी पढ़ें - 

कर्नाटक जीत के बाद अब अन्य राज्यों पर कांग्रेस की नजर, नेताओं की खींचतान है परेशानी का बड़ा सबब

"यह विभाजनकारी राजनीति...": सोनिया गांधी ने कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद दिया

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल से जुड़े खेमका हत्याकांड के तार | Bihar | Patna | Breaking News
Topics mentioned in this article