झारखंड के चाईबासा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 4 नक्सली हुए ढेर

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और महानिरीक्षक (अभियान) अमोल वी होमकर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए, जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में पुलिस ने मुठभेड़ में चार माओवादियों को मार गिराया
नई दिल्‍ली:

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में सोमवार को तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत कम से कम चार माओवादी मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ टोंटो और गोइलकेरा इलाके में हुई. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और महानिरीक्षक (अभियान) अमोल वी होमकर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए, जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया."

महानिरीक्षक ने बताया कि मारे गए चार माओवादियों में एक जोनल कमांडर, एक सब-जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर और संगठन का एक कार्यकर्ता शामिल है. उन्होंने बताया कि एक महिला समेत दो माओवादियों को गिरफ्तार किया गया, इनमें से एक संगठन का एरिया कमांडर है.

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था. इस दौरान घात लगाए बैठे माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा की गयी गोलीबारी में चार माओवादी मारे गए. उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी तक जारी है.

ये भी पढ़ें :- क्या है रेलवे का 'कवच सिस्‍टम', कैसे रोक सकता है पश्चिम बंगाल जैसा ट्रेन हादसा, जानें

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Bengal में ED के खिलाफ FIR दर्ज | Mamata Banerjee |ED Raid
Topics mentioned in this article