"क्रू मेंबर भी इंसान होते हैं": इंडिगो फ्लाइट में झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद CEO का बयान

एयरलाइन के अनुसार, घटना 16 दिसंबर को इस्तांबुल-दिल्ली फ्लाइट की है. मूल रूप से इस वीडियो को गुरप्रीत सिंह हंस के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया था. तब से यह वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एयरलाइन की इस्तांबुल-दिल्ली फ्लाइट में लिमिटेड फूड च्वॉइस को लेकर एक यात्री और क्रू मेंबर के बीच तीखी बहस हो गई थी.

इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट में यात्री और क्रू मेंबर के बीच बहस का वीडियो वायरल होने के बाद इंडिगो एयरलाइन के सीईओ का बयान आया है. एयरलाइन की इस्तांबुल-दिल्ली फ्लाइट में लिमिटेड फूड च्वॉइस को लेकर एक यात्री और क्रू मेंबर के बीच तीखी बहस हो गई थी. वहीं, जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने इंडिगो की एयरहोस्टेस का समर्थन करते हुए कहा है कि क्रू मेंबर भी इंसान होते हैं.

एयरलाइन के अनुसार, घटना 16 दिसंबर को इस्तांबुल-दिल्ली फ्लाइट की है. मूल रूप से इस वीडियो को गुरप्रीत सिंह हंस के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया था. तब से यह वायरल हो रहा है. संजीव कपूर ने ट्वीट किया, "जैसा कि मैंने पहले कहा था, क्रू मेंबर भी इंसान हैं. एयरहोस्टेस को इस पॉइंट पर लाने के लिए काफी कुछ जरूर हुआ होगा. मैंने सालों से फ्लाइट में क्रू मेंबर को थप्पड़ मारते और गाली देते देखा है, जिसे फ्लाइट में "नौकर" कहा जाता है और कहीं बार तो इससे भी बुरा. उम्मीद है कि वह दबाव के बावजूद ठीक है, उसे ठीक होना चाहिए."     

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter
Topics mentioned in this article