राजस्थान के कोटा में दो दिन से लापता है जेईई अभ्यर्थी, CCTV में जंगल में जाता दिखा

पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि सोंध्या का बैग, मोबाइल, कमरे की चाबियां और अन्य सामान सोमवार देर शाम मंदिर के पास से बरामद किये गये.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस जांच में जुटी है.

राजस्थान में कोटा में एक जेईई अभ्यर्थी पिछले दो दिन से लापता है, जिसे आखिरी बार जंगल की ओर जाते हुये देखा गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश का मूल निवासी रचित सोंध्या एक साल से अधिक समय से कोटा के एक संस्थान से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए कोचिंग ले रहा था.

सोंध्या रविवार दोपहर नियमित परीक्षा के लिए जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने छात्रावास से निकाला था. एक सीसीटीवी फुटेज में उसे कैब लेते देखा गया. पुलिस ने बताया कि वह गराडिया महादेव मंदिर पहुंचा जहां से उसे आखिरी बार जंगल की ओर प्रवेश करते देखा गया.

पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि सोंध्या का बैग, मोबाइल, कमरे की चाबियां और अन्य सामान सोमवार देर शाम मंदिर के पास से बरामद किये गये.

उन्होंने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ) टीम तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है.

इसे भी पढ़ें- कोचिंग हब कोटा में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 साल से कर रहा था JEE Mains की तैयारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Modi-Putin-Jinping की मुलाकात, बदलने लगे Trump के सुर? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail