कोचिंग हब कोटा में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 साल से कर रहा था JEE Mains की तैयारी

छात्र इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और 2 साल से कोटा में ही रह रहा था. जेईई मेन के नतीजों की घोषणा हाल ही में हुई है. माना जा रहा है कि परीक्षा में कम परसेंटेज आने के कारण उसने यह कदम उठाया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोटा:

राजस्थान के कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दरअसल, हाल ही में कोटा में एक अन्य छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. यह घटना कोटा के महावीर नगर इलाके की है. यहां कृष्ण रेजिडेंसी में रह रहे छात्र शुभ चौधरी ने हॉस्टल के कमरे में खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक शुभ, झारखंड का रहने वाला था. 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही मृतक छात्र का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक छात्र इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और 2 साल से कोटा में ही रह रहा था. जेईई मेन के नतीजों की घोषणा हाल ही में हुई है. माना जा रहा है कि परीक्षा में कम परसेंटेज आने के कारण उसने यह कदम उठाया. 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस, छात्र के कमरे की भी छानबीन कर रही है. बता दें कि कोटा में सुसाइड का यह इस साल का चौथा मामला है. इससे पहले जनवरी में कोटा में 3 छात्रों के सुसाइड के मामले सामने आए हैं. 

एक अन्य छात्र है लापता

कोटा से एक अन्य मामला भी सामने आया है, जहां एक 16 वर्षीय छात्र लापता हो गया है. जानकारी के मुताबिक छात्र, होस्टल से टेस्ट देने के लिए निकला था लेकिन वह वापस लौट कर नहीं आया. छात्र की आखिरी लोकेशन गरडिया महादेव मंदिर इलाके की तरफ की बताई जा रही है. यह मंदिर चंबल नदी के पास स्थित है.

छात्र को खोजते हुए पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगी है जिसमें छात्र गरडिया मंदिर में जाता हुआ तो दिख रहा है लेकिन बाहर आता हुआ नहीं दिख रहा है. परिजनों द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के बाद पुलिस लापता छात्र को खोजने में लगी हुई है. पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से बच्चे को नदी में खोजा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें : Kota Suicide: पिता ने फोन चलाने से रोका, बेटी ने गुस्से में फांसी लगाकर की आत्महत्या

यह भी पढ़ें : कोटा में कोचिंग छात्रा ने किया सुसाइड, कर रही थी इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में मातृ समुह की बैठक | EkStep Foundation
Topics mentioned in this article