"बड़ा दुःखद है..!": PM मोदी के भाषण पर JDU अध्यक्ष ललन सिंह, महंगाई और रोजगार को लेकर पूछे ये सवाल 

ललन सिंह ने पीएम मोदी से कहा कि सिर्फ जुमलों की बदौलत आप 9 साल से शासन कर रहे हैं. देश की जनता 2024 के चुनाव में इन सभी बिंदुओं पर आप से हिसाब लेगी, चिंता ना करें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ललन सिंह ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे हैं.
पटना:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद में अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा को संबोधित किया और अपनी सरकार के 9 साल के कार्यकाल के काम गिनाए. इस पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आलोचना से नहीं, काम करने से देश चलता है. जब अपनी पीठ खुद ही थपथपानी है तो फिर कहना ही क्या.

ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, "बड़ा दुःखद है! आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पिछले 9 वर्षों से देश के प्रधान हैं और अब तक के कार्यकाल में आपने क्या-क्या किया, यह बताने के लिए आपके पास कुछ भी नहीं है? राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई बहस का उत्तर देते हुए आप सवा घंटे बस यही बोलते रह गए कि 2004 से 2014 तक क्या-क्या हुआ."

जेडीयू अध्यक्ष ने पूछा:-

  • आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपको तो यह बताना चाहिए था कि 2014 से 2023 तक आपने क्या-क्या किया?
  • ₹81000 करोड़ का कॉरपोरेट घोटाला किसके संरक्षण में हुआ?
  • बेरोजगारी दूर करने के लिए आपने क्या-क्या कदम उठाए?
  • प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के आपके वादे का क्या हुआ?
  • 'हर गरीब के खाते में 15 से 20 लाख पहुंचाएंगे' आपके इस वादे का क्या हुआ?
  • देश में बढ़ती महंगाई के लिए आप ने क्या-क्या कदम उठाए?

इन वादों पर आपने कुछ भी नहीं किया.! सिर्फ जुमलों की बदौलत आप 9 साल से शासन कर रहे हैं. देश की जनता 2024 के चुनाव में इन सभी बिंदुओं पर आप से हिसाब लेगी, चिंता ना करें.

आलोचना से नहीं, काम करने से देश चलता है. जब अपनी पीठ खुद ही थपथपानी है तो फिर कहना ही क्या.!
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results 2024 पर Sharad Pawar ने तोड़ी चुप्पी, सुनिए उन्होंने क्या कहा