'इनके PM कुर्सी पर बने रहने तक करोड़ों युवा रोजगार की चाहत त्याग दें' : JDU अध्यक्ष का PM मोदी पर निशाना

ललन सिंह ने पीएम मोदी की कई तस्‍वीरों को मिशन 2024 हैशटैग के साथ पोस्ट करते हुए लिखा, 'देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बहुरूप का दर्शन करें और अपने पेट की आग बुझाएं.' 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

ललन सिंह ने पीएम मोदी की विभिन्‍न वेशभूषाओं में तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं. (फाइल फोटो)

पटना:

बिहार (Bihar) में बीजेपी के सत्ता से बाहर होने के बाद जनता दल यूनाइटेड लगातार पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साध रही है. एक बार फिर जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रोजगार को लेकर पीएम मोदी को घेरा है. ललन सिंह ने पीएम मोदी की कई तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं और बेरोजगार युवाओं से 'पेट की आग' बुझाने के लिए कहा है. एक दिन पहले भी ललन सिंह ने पीएम मोदी को रोजगार को लेकर घेरा था. 

ललन सिंह ने पीएम मोदी की कई तस्‍वीरों को मिशन 2024 हैशटैग के साथ पोस्ट करते हुए लिखा, 'देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बहुरूप का दर्शन करें और अपने पेट की आग बुझाएं. देश के करोड़ों बेरोजगार युवा इनके पीएम की कुर्सी पर बने रहने तक अपने लिए रोजगार की चाहत त्याग दें.' 

अपने ट्वीट में ललन सिंह ने पीएम मोदी की विभिन्‍न वेशभूषाओं में तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं. 

एक दिन पहले ही ललन सिंह ने बीजेपी को रोजगार को लेकर घेरा था. उन्‍होंने कहा था कहा था कि उन्‍होंने (बीजेपी) ने रोजगार कहां दिया? कोई लेखाजोखा नहीं है, बही खाता सब साफ है. बही खाता खाली है तो क्या बोलेंगे? कभी कहेंगे चीता लाए, कभी कहेंगे राम मंदिर बनावाएंगे. उन्होंने कहा कि बहुरूपिया क्या होता है? वह जो 12 दिन में 12 रूप दिखाता है. यह पूरी पार्टी (बीजेपी) वही है. 

ये भी पढ़ें :

* PM मोदी की जाति पर जेडीयू प्रमुख ललन सिंह की टिप्‍पणी अति पिछड़ों का अपमान : सुशील मोदी
* कभी कहेंगे चीता लाए, कभी कहेंगे राम मंदिर बनावाएंगे; पूरी बहुरूपिया है बीजेपी : ललन सिंह
* बिहार: JDU अध्यक्ष के करीबी बिल्डर के 31 ठिकानों पर IT की रेड, ललन सिंह बोले- 'हम दबाव में नहीं आनेवाले'

"प्रशांत किशोर को पार्टी में लाने को लेकर कोई ऑफर नहीं दिया" : ललन सिंह | पढ़ें

Advertisement