राज्यसभा में पर्यटन पर 4 मिनट का 'ट्रेलर भी पूरा नहीं सकीं जया बच्चन, बोलीं- ये ठीक नहीं

राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) शुक्रवार को सदन में एक चर्चा में हिस्सा लेने के लिए जब खड़ी हुई तो उन्होंने कहा कि वह आज ‘‘फीचर फिल्म'' नहीं बल्कि ‘‘ट्रेलर'' पेश करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
जया बच्चन राज्यसभा सदस्य हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

मशहूर फिल्म अभिनेत्री व समाजवादी पार्टी (SP) की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन (Jaya Bachchan) शुक्रवार को राज्यसभा में एक चर्चा में हिस्सा लेने के लिए जब खड़ी हुई तो उन्होंने कहा कि वह आज ‘‘फीचर फिल्म'' नहीं बल्कि ‘‘ट्रेलर'' पेश करेंगी लेकिन समय की बाध्यता के चलते वह उसे भी पूरा नहीं कर सकीं. अलबत्ता, अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अपनी बात पूरी करने से इंकार कर दिया.

उच्च सदन में पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर हो रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए जया बच्चन ने अपने दल को कम समय आवंटित होने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘समय कम है...इसलिए मैं फीचर फिल्म नहीं ट्रेलर पेश करूंगी.'' इसके बाद मुद्दे पर आते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जो भी धार्मिक और प्राचीन पर्यटल स्थल हैं वह तो हमारे पूर्वज बनाकर गए हैं. हम उसी का फायदा उठाते हैं. हमने कौन सी नई चीज की है. हम ये जानना चाहते हैं.''

CM तीरथ सिंह रावत के 'फटी जींस' वाले बयान को लेकर भड़कीं जया बच्चन, बोलीं- ऐसी बुरी मानसिकता और...

इसी बीच सत्ताधारी दल के एक सदस्य ने उन्हें टोका. जया बच्चन ने उस सदस्य से कहा कि वह मास्क उतारकर पूछेंगी तो उनका सवाल समझ सकेंगी. इस पर आसन पर विद्यमान पीठासीन सभापति एल हनुमंथैया ने कहा कि वह सदस्यों की टोकाटोकी पर ध्यान न दें और अपनी बात रखें. उन्होंने जया बच्चन को यह याद दिलाया कि उन्हें अपनी बात रखने के लिए चार मिनट का समय आवंटित किया गया है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बच्चन ने कहा कि पर्यटन उद्योग को आगे बढ़ने के लिए सरकार से गहरे समर्थन और सहयोग की जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हिन्दुस्तानियों को पर्यटन का खूब शौक होता है और हमारे पास कई तरह के पर्यटन हैं, लेकिन कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है.'' जया ने कहा ‘‘कभी लोग विदेश से कश्मीर को देखने के लिए आते थे. फिर हालात ऐसे हुए कि लोग अपनी जान के खतरे और सुरक्षा संबंधी कारणों से वहां आने से बचने लगे. इस धारणा को बदलना होगा.''

Advertisement

Jaya Bachchan ने बेटी Shweta संग 'पल्लो लटके' सॉन्ग पर यूं किया था डांस, देखें Video

उन्होंने आगे कहा ‘‘दूसरे देशों में इतने प्राकृतिक धरोहर स्थल नहीं हैं, जितने भारत में हैं लेकिन इनका प्रबंधन कैसा है?'' जया ने कहा कि घरेलू पर्यटक तो कुछ नहीं कहेंगे लेकिन विदेशी पर्यटकों के लिए बेहतरीन अवसंरचना बेहद जरूरी है.
अपनी बात रख रहीं सपा सदस्य जया बच्चन को जब आसन की ओर से उन्हें बोलने के लिए दिया गया समय पूरा होने की ओर ध्यान दिलाया गया तो अप्रसन्नता जताते हुए सपा सदस्य ने अपनी बात पूरी करने से इंकार कर दिया और बैठ गईं.
इसी दौरान पीठासीन अध्यक्ष सस्मित पात्रा ने जया से कहा कि उन्हें दिया गया चार मिनट का समय खत्म हो गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि सदस्य एक मिनट और बोल सकती हैं.

Advertisement

इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जया ने अपनी बात पूरी करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ‘‘कम समय'' की वजह से ही वह पिछले सत्र में भी अपनी बात नहीं रख पाई थीं. उन्होंने कहा, ‘‘यह उचित नहीं है...यह बिल्कुल भी उचित नहीं है...'' तब पात्रा ने कहा कि चर्चा के लिए पार्टियों को दिया जाने वाला समय कार्य मंत्रणा समिति तय करती है और सदस्य भी इससे वाकिफ हैं.

Advertisement

जया बच्चन से खुद की तारीफ सुन रो पड़ीं Aishwarya Rai, वायरल हुआ थ्रोबैक Video

इसके बाद भाजपा के सुशील मोदी ने कहा कि जया बच्चन ने एक तरह से आसन पर आरोप लगाया है जो उचित नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें जितना समय आवंटित हुआ है, उतना ही ना वह बोलेंगी.'' राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा ने कहा कि कई सदस्य आवंटित समय से ज्यादा समय बोलते हैं और जब कोई सदस्य अपने पसंद के विषय पर बोलना चाहता हो तो नियमों में छूट दी जानी चाहिए. इसके बाद जया बच्चन अपने स्थान से कुछ बोल रही थी लेकिन वह सुना नहीं जा सका.

Video : जया बच्चन ने कहा, 'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: 'दिल्‍ली 'आपदा' नहीं, विकास की धारा चाहती है', AAP पर बरसे PM Modi
Topics mentioned in this article