Happy Janmashtami 2021: PM मोदी ने देशवासियों को दी जनमाष्टमी की शुभकामनाएं, उपराष्ट्रपति ने की शांति, सौहार्द और समृद्धि की कामना

Happy Krishna Janmashtami 2021: देशभर में आज जनमाष्टमी (Janmashtami ) मनाई जा रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जनमाष्टमी पर पीएम नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुभकामनाएं दी हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देशभर में आज कृष्ण जनमाष्टमी (Krishna Janmashtami ) मनाई जा रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान कृष्ण (Lord Krishna) का जन्म हुआ था और उनके जन्म का जश्न मनाने के लिए ही देशभर में जन्माष्टमी मनाई जाती है. जनमाष्टमी (Janmashtami) पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट के जरिये लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ आप सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!''

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह पर्व देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि लेकर आए.

Advertisement

Janmashtami: आज है जन्माष्टमी, मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में हुई सुबह की आरती, आप भी करें दर्शन

नायडू ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान कृष्ण का निष्काम भाव से कर्म करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा रहा है.''

Advertisement

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘इस पावन दिवस पर हम सभी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लें. जन्माष्टमी का यह पर्व हमारे देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि लेकर आए.''

Advertisement

जनमाष्टमी पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'घर-घर दूध-दही की बहें नदियां और झूला-झूलें कान्हा, खुशहाली की बांसुरी बाजे, हर आंगन खेलें नंदगोपाला! सबके लिए सुख, स्वास्थ्य, शांति एवं समृद्धि की कामनाओं के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं!'

वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, 'आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण जी सबका कल्याण करें, सबकी रक्षा करें. जय श्री राधे कृष्णा.'


भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन जन्माष्टमी के रूप में पूरे देश में हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि लगभग पांच हजार साल पहले द्वापर युग में मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था.

Featured Video Of The Day
Mid Day Meal पर NDTV की खबर के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया | Rajasthan News | Khabron Ki Khabar