सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने का शनिवार को भंडाफोड़ किया तथा वहां से कारतूस और गोलाबारूद बरामद किया. अधिकारियों ने बताया कि रामबन की खारी तहसील के एक सुदूर वन क्षेत्र में हथियार और गोला बारूद रखे होने की पुख्ता सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस तथा सेना ने वहां संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया.
अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों के एक ठिकाने का पता चला तथा वहां से कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.
उन्होंने बताया कि एके-47 के 310 कारतूस, 9एमएम के 30 कारतूस, 9 एमएम की एक मैगजीन, एके राइफल की छह मैगजीन, एक ग्रेनेड, एक टेप रिकॉर्डर, एंटीना वाला एक हैंडसेट और दो कैसेट बरामद किए गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में बनिहाल थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:
* कश्मीर में 'टारगेटेड किलिंग' सरकार को उसके काम से विचलित नहीं कर पाएंगी : अधिकारी
* जम्मू-कश्मीर के परिसीमन पर पाकिस्तान के 'हास्यास्पद' प्रस्ताव को भारत ने किया खारिज
* जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच वर्षों में अल्पसंख्यक वर्ग के 34 लोग मारे गए : MHA
जम्मू कश्मीर में नहीं थम रही टारगेट किलिंग, शोपियां में दो प्रवासी मजदूरों की हत्या