जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

जम्‍मू-कश्‍मीर के शेपियां के जंगलों में 4 आतंकी छिपे हुए हैं. ये आतंकी शोपियां के जम्पाथरी में छिपे हैं और इन्‍हें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में मुठभेड़
शोपियां:

जम्‍मू-कश्‍मीर के शेपियां में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि शेपियां के जंगलों में 4 आतंकी छिपे हुए हैं. ये आतंकी शोपियां के जम्पाथरी में छिपे हैं और इन्‍हें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है. इनमें से तीन आतंकी के मारे जाने की खबर आ रही है. हालांकि, अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि इन आतंकियों के तार जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम आंतकी हमलों को अंजाम देने वालों से जुड़े हैं या नहीं. 

इस मुठभेड़ में आतंकी शाहिद अहमद के होने की भी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इसमें 2 पाकिस्‍तानी आंतकी भी हैं. जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया.   

Featured Video Of The Day
Delhi: Bulldozer Action के बाद आज पहली जुमे की नमाज, बढ़ाई गई सुरक्षा | Elahi Masjid | Turkman Gate
Topics mentioned in this article