जम्मू-कश्मीर : उरी में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

Jammu-Kashmir News Update: सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद बरामद किया है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उरी सेक्टर में सेना चला रही सर्च ऑपरेशन
  • सेना ने बरामद किए हथियार और गोला-बारूद
  • अक्टूबर में भी हुई थी घुसपैठ की कोशिश
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उरी सेक्टर (Uri Attack) में भारतीय सेना (Indian Army) ने 2 आतंकियों की मार गिराया. ये आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद बरामद किया है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X घटना की पुष्टि की है. कश्मीर पुलिस ने लिखा- "भारतीय सेना ने उरी में एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. फिलहाल कार्रवाई जारी है. उरी में हुई घुसपैठ रोकने की इस कार्रवाई में पाकिस्तान की तरफ कई आतंकियों के घायल होने की खबर है."

दरअसल, ठंड के समय में बर्फबारी और कम विजिबलिटी की वजह से आतंकी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश करते हैं. हालांकि, भारतीय जवान इन मुश्किल परिस्थियों में भी बॉर्डर पर मुस्तैद रहते हैं और इस तरह की घुसपैठ को नाकाम कर देते हैं.

इससे पहले सुरक्षाबलों ने अक्टूबर में भी एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. आतंकियो के मारे जाने के बाद सेना ने घटनास्थल से 2 AK सीरीज की राइफलें, 6 पिस्तौल और 4 चीन हैंड ग्रेनेड बरामद किया था.

ये भी पढ़ें:-

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 50 परिवार भारतीय सेना की मदद से सशक्त हुए

BRO ने अखनूर-पुंछ रोड पर 260 मीटर लंबी कंडी सुरंग को तोड़ने में सफलता हासिल की

"किस्मत से मेरे बेटे सुरक्षित": पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल जम्मू-कश्मीर की महिला ने सुनाई दर्दनाक दास्तान

Featured Video Of The Day
Maulana Arshad Madani Vs Himanta Biswa Sarma: 'बदबूदार किरदार' हिमंता पर ज़हरीला वार! | Assam News
Topics mentioned in this article