J&K में बहादुर पुलिसकर्मी बशीर अहमद ने मरने से पहले पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक पुलिसकर्मी ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने घायल होने के बाद भी आतंकवादी के प्राण छीन लिए...जानिए कौन हैं वो...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
J&K Encounter: कठुआ पुलिस एचसी बशीर अहमद ने कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिया है.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ जिले में कल रात आतंकवादियों और सुरक्षा अभियान के बीच भीषण गोलीबारी के दौरान एक घायल हेड कांस्टेबल बशीर अहमद ने अंतिम सांस लेने से पहले एक कट्टर पाकिस्तानी आतंकवादी को गोली मार दी. कल शुरू हुआ ऑपरेशन अभी भी जारी है.मुठभेड़ में दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं.

जम्मू क्षेत्र अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "गांव कोग (मांडली) में चल रहे ऑपरेशन में कठुआ पुलिस एचसी बशीर अहमद ने कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिया. वीरतापूर्वक एक आतंकवादी को मार गिराया. हालांकि इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. डिप्टी एसपी सुखबीर और एएसआई नियाज़ की हालत स्थिर है.''

Advertisement

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में तीन-चार आतंकवादी छिपे हुए हैं.इसके बाद कल गांव में तलाशी अभियान शुरू किया गया था. जब संयुक्त सुरक्षा दल गांव के पास पहुंचा तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.इसके बाद हुई गोलीबारी में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद घातक रूप से घायल हो गए, लेकिन मरने से पहले एक आतंकवादी को मार गिराने में कामयाब रहे.

Advertisement

निगरानी में हैं आतंकी

अधिकारी ने बताया कि इलाके को अब घेर लिया गया है और बचे हुए आतंकवादियों को मार गिराने का अभियान जारी है.वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.अधिकारी ने कहा कि हमें आतंकवादियों के बारे में लगातार जानकारी मिल रही है और बाद में उन्हें जल्द से जल्द मार गिराने के प्रयास के साथ अभियान चलाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि तीसरे चरण का हिंसा मुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी चुनाव क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan के खिलाफ पहलगाम के इस युवक ने कह दी ऐसी बात | Khabron Ki Khabar