जम्मू-कश्मीर : निर्माणधीन टनल में हुआ भूस्खलन, 1 की मौत, कई फंसे

किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने बताया कि मजदूर रतले बिजली परियोजना स्थल के पास संपर्क मार्ग के निर्माण का काम कर रहे थे और एक जेसीबी मशीन खुदाई कर रही थी, तभी एक बड़ा पत्थर लुढ़क गया, जिससे मजदूर फंस गए. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है.

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को एक बिजली परियोजना स्थल के पास संपर्क मार्ग के निर्माण के दौरान भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि रतले क्षेत्र में हुई इस घटना में पांच लोग घायल हो गए. किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने बताया कि मजदूर रतले बिजली परियोजना स्थल के पास संपर्क मार्ग के निर्माण का काम कर रहे थे और एक जेसीबी मशीन खुदाई कर रही थी, तभी एक बड़ा पत्थर लुढ़क गया, जिससे मजदूर फंस गए. 

उन्होंने बताया कि तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया तथा अस्पताल ले जाया गया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. यादव ने बताया कि मलबे में अब भी पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है. सेना, पुलिस और प्रशासन के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं. 

केंद्रीय मंत्री और जम्मू कश्मीर के उधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा कि रतले बिजली परियोजना स्थल पर भूस्खलन की सूचना मिलने के बाद उन्होंने उपायुक्त यादव से बात की. सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हादसे में जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर तैनात करीब छह लोगों का बचाव दल भी दुर्भाग्य से मलबे में फंस गया है.''

Advertisement

मंत्री ने कहा कि फंसे लोगों को निकालने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. मैं जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं.''

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* जम्मू-कश्मीर: शोपियां में 10 कश्मीरी पंडित परिवारों ने छोड़ा अपना गांव
* 'भारत का लोकतंत्र किसी भी अन्य देश से बेहतर': महबूबा मुफ्ती के बयान पर बोले जितेंद्र सिंह
* आजादी के बाद पहली बार शारदा यात्रा मंदिर में जले दीए, टीटवाल में मंदिर का हो रहा है पुनर्निर्माण

Advertisement
Topics mentioned in this article