जम्मू-कश्मीर में लेखा सहायक परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर 14 स्थानों पर छापेमारी

बोर्ड ने छह मार्च को परीक्षा आयोजित की थी और इसका परिणाम 21 अप्रैल को प्रकाशित किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

लेखा सहायक (ACCOUNTS ASSISTANT)की परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) ने जम्‍मू-कश्‍मीर सर्विसेज सिलेक्‍शन बोर्ड (JKSSB) के तत्‍कालीन सदस्‍य सहित 20 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले में जांच एजेंसी की ओर से करीब 14 स्‍थानों पर छापेमारी भी की गई है. सीबीआई की ओर से यह छापे जम्‍मू, सांबा सहित कई स्‍थानों पर गए हैं, इसके तहत JKSSB के तत्‍कालीन सदस्‍य सहित अन्‍य आरोपियों के परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया.  

अधिकारियो ने बताया कि वित्त विभाग में लेखा सहायक की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर जांच एजेंसी ने लगभग 20 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की है, इन लोगों में जेकेएसएसबी की पूर्व सदस्य नीलम खजूरिया, अनुभाग अधिकारी अंजू रैना और चिकित्सा अधिकारी करनैल सिंह शामिल हैं. बता दें, बोर्ड ने छह मार्च को परीक्षा आयोजित की थी और इसका परिणाम 21 अप्रैल को प्रकाशित किया गया था. परीक्षा के परिणामों से पता चलता है कि जम्मू, कठुआ और रियासी जिलों से सबसे ज्यादा उम्मीदवारों का चयन किया गया. इसके बाद पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे.

एक सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि परीक्षा में कदाचार के संबंध में आरोप थे और जम्मू-कश्मीर सरकार ने इसकी जांच के लिए जांच समिति का गठन किया. समिति की रिपोर्ट में जेकेएसएसबी के अधिकारियों, बेंगलुरु स्थित एक निजी कंपनी, लाभार्थी उम्मीदवारों और अन्य के बीच कथित साजिश का खुलासा हुआ.  यह भी आरोप लगाया गया कि जेकेएसएसबी ने बेंगलुरु स्थित निजी कंपनी को प्रश्नपत्र तैयार करने का कार्य सौंपने में नियमों का उल्लंघन किया. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Caste Census और Reservation बढ़ाने का नारा Congress के काम आएगा? | NDTV Election Cafe | BJP
Topics mentioned in this article