जम्मू-कश्मीर: बारामूला में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ रोकने के अभियान के दौरान आतंकियों से सेना की मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले के सुरनकोट सेक्टर के दुंदक इलाके में आतंकवाद से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. भारतीय सेना की ओर से रविवार को आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी गई. आर्मी ने एक्स पर एक पोस्ट में इसका ब्यौरा दिया है. आर्मी की चिनार कोर ने कहा है कि क्षेत्र में एक संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया था. इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई.

चिनार कोर ने कहा, "घुसपैठ की संभावना के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने उरी, बारामूला क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास एक संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सतर्क सैनिकों ने गोलीबारी का जवाब दिया. मौके पर अभी ऑपरेशन जारी है."

इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) आनंद जैन ने शनिवार को दी. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि इन गिरफ्तारियों से ग्रेनेड हमले के कई मामलों को सुलझाने में मदद मिली है.

आनंद जैन ने कहा, "हमें बड़ी उपलब्धि मिली है, हमने दो ऐसे आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ग्रेनेड लॉबिंग, राष्ट्रविरोधी पोस्टर लगाने जैसी गतिविधियां की थीं...गुरुद्वारों, मंदिरों, अस्पतालों, सैन्य ठिकानों पर ग्रेनेड फेंके थे." उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादी क्षेत्र के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहते थे.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से (POJK) में स्थित आतंकवादी केंद्र शासित प्रदेश में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यहां मौजूदा मौजूदा शांति भंग की जा सके. आतंकवादियों, विशेष रूप से कट्टर विदेशी भाड़े के सैनिकों ने जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों, पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, उधमपुर और रियासी जिलों में सेना, अन्य सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर कई गुरिल्ला हमले किए हैं.

Advertisement

इन जिलों के घने जंगलों में चार से अधिक प्रशिक्षित कमांडो तैनात किए गए हैं, ताकि आतंकवादियों को घात लगाकर हमला करने और फिर दुर्गम वन क्षेत्रों में छिपने से रोका जा सके. इन पर्वतीय जिलों में सेना और सीआरपीएफ की तैनाती के अलावा, पुलिस ने ग्राम रक्षा समितियों (VDC) को स्वचालित हथियार भी जारी किए हैं.

Advertisement

आतंकवादियों ने गुरुवार को कश्मीर घाटी के शोपियां जिले के जैनपोरा इलाके में बिहार के मूल निवासी अशोक चौहान की हत्या कर दी थी. सुरक्षा बलों ने हत्यारों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इस हमले की उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निंदा की है.

Advertisement

सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के सुरनकोट सेक्टर के दुंदक इलाके में आतंकवाद से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उस संदिग्ध के पास से चार ग्रेनेड बरामद होने की पुष्टि की है.

(इनपुट एजेंसियों से)

यह भी पढ़ें -

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद, एक घायल

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते
Topics mentioned in this article