जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक विजय कुमार के अनुसार, मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के थे. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले के माछिल में नियंत्रण रेखा पर पुलिस और सेना द्वारा घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान गुरुवार को पांच लश्कर आतंकवादियों को मार गिराया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक विजय कुमार के अनुसार, मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के थे. 

गौरतलब है कि घुसपैठ विरोधी अभियानों में भी पुलिस का उपयोग तेजी से किया जा रहा है, जो पहले विशेष रूप से सेना द्वारा किया जाता था. बताते चलें कि बुधवार को श्रीनगर स्थित 15 कोर के मुख्यालय में जम्मू-कश्मीर और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक हुई थी. बैठक में कश्मीर में विदेशी आतंकियों की भूमिका पर भी चर्चा हुई थी. 

आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल कश्मीर में मारे गए 46 आतंकवादियों में से 37 पाकिस्तानी थे और केवल नौ स्थानीय थे. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के 33 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि मारे गए विदेशी आतंकवादियों की संख्या स्थानीय आतंकवादियों से चार गुना अधिक है. गृह मंत्रालय का कहना है कि घाटी में इस समय करीब 130 आतंकवादी सक्रिय हैं, जिनमें से आधे विदेशी आतंकवादी हैं.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Pakistan ने किया Ceasefire का उल्लघंन, LOC पर देर रात कर दी फायरिंग | Jammu Kashmir | Pahalgam
Topics mentioned in this article