Assembly Election Result: बीजेपी मुख्यालय में दावत की तैयारी, मुंह मीठा करवाने के लिए बन रही गरमागरम जलेबियां

Assembly Election Result: दो राज्यों में विधानसभा चुनाव और 48 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने से पहले ही बीजेपी ने जश्न की तैयारियां शुरू कर दी. अपनों का मुंह मीठा करवाने के लिए बीजेपी दफ्तर में जलेबियां बनाई जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चुनाव के रिजल्ट से पहले बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी.
मुंबई:

महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा की 46 सीटों और लोकसभा की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट (Assembly Election Result) आज आने वाला है. वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही रुझान आना शुरू हो गए हैं. धीरे-धीरे नतीजे साफ होने लगेंगे. बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए और और कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. झारखंड में जेएमएम से बीजेपी की टक्कर है तो वहीं महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला है. बीजेपी इन सभी चुनाव में जीत का भरोसा जता रही है. जीत से आश्वस्त बीजेपी ने जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बीजेपी हेडक्वार्टर में जलेबियां (Jalebi Celebration) बननी शुरू हो गई हैं. 

ये भी पढ़ें-LIVE UPDATES: किसका महाराष्ट्र? नतीजों के बाद MVA या महायुति, किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? देंखे RESULT

शुभ काम की शुरुआत जलेबी से

बीजेपी ने अभी से जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. शुभ काम की शुरुआत मिटाई से होनी चाहिए, ऐसा माना जाता है. तो वोटों की गिनती से पहले ही बीजेपी मुख्यालय में जलेबियां बनाई जा रही है, ताकि सभी का मुंह मीठा कराया जा सके. बीजेपी अपने शानदार प्रदर्शन का जश्न कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मिठाई खिलाकर करना चाहती है. यही वजह है कि मिठाई की पूरी तैयारी है.

Advertisement

Advertisement

बीजेपी मुख्यालय में दावत की तैयारी

बीजेपी मुख्यालय में जश्न का पूरा इंतजाम है. दावत की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई हैं. लजीज खाना बनना शुरू हो गया है. पार्टी दफ्तर में भट्टी चढ़ चुकी है एक तरफ गरमागरम चलेबियां छानी जा रही हैं तो दूसरी तरफ खाना बनाया जा रहा है. इससे साफ है कि बीजेपी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. वह इस जीत का जश्न अपनों के साथ मनाना चाहती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?