जयशंकर ने ब्रिटेन की विदेश मंत्री के साथ यात्रा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की

ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि ब्रिटेन जाने वाले ऐसे भारतीय यात्रियों के लिए 11 अक्टूबर से पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी जिन्हें कोविशील्ड या ब्रिटेन द्वारा अनुमोदित किसी अन्य टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ब्रिटेन द्वारा भारतीय यात्रियों को राहत. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय यात्रियों के लिए पृथक-वास में रहने संबंधी अपने नियम को हटाने की ब्रिटेन (Britain) की घोषणा के एक दिन बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शुक्रवार को वहां की अपनी समकक्ष लिज ट्रस से बात की और दोनों देशों के बीच यात्रा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में टीका प्रमाणन विवाद के बारे में पूछे जाने पर, जयशंकर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है. उन्होंने भारत की जवाबी कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा, ''मेरे लिए, यह एक ऐसी समस्या थी जो पैदा ही नहीं होनी चाहिए थी. इसलिए हमने वही किया, जो हमें करना था.''

जयशंकर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ''मुझे खुशी है कि हमने स्थिति को संभाल लिया है. आज दोपहर (ब्रिटिश) समकक्ष के साथ मेरी बहुत सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई. हम दोनों इस बात पर सहमत हुए कि हमें ऐसे तरीके खोजने चाहिए जिससे दोनों देशों की बीच यात्रा अधिक स्वतंत्र, स्वाभाविक और निर्बाध हो.''

इससे पहले, ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि ब्रिटेन जाने वाले ऐसे भारतीय यात्रियों के लिए 11 अक्टूबर से पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी जिन्हें कोविशील्ड या ब्रिटेन द्वारा अनुमोदित किसी अन्य टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं.

Advertisement

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस से बात करके अच्छा लगा. दोनों देशों के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाने पर सहमत हुए. इससे ‘रोडमैप 2030' को लागू करने में मदद मिलेगी.'' ‘‘रोडमैप 2030'' को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के बीच मई में एक डिजिटल शिखर सम्मेलन में स्वीकार किया गया था. इस रोडमैप का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाना और अगले दशक में व्यापार और अर्थव्यवस्था, रक्षा तथा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और लोगों से लोगों के बीच संपर्क के प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग का मार्गदर्शन करना है.

Advertisement

भारतीय यात्रियों के लिए पृथक-वास संबंधी नियमों को हटाने की घोषणा भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने बृहस्पतिवार शाम को की थी. एलिस ने कहा था, ''ब्रिटेन जाने वाले ऐसे भारतीय यात्रियों को सोमवार से पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी जिन्हें कोविशील्ड या ब्रिटेन द्वारा अनुमोदित किसी अन्य टीके की दोनों खुराक लगी हैं. अब ब्रिटेन जाना आसान होगा. यह एक अच्छी खबर है.''

Advertisement

वहीं, अपने नवीनतम यात्रा दिशा-निर्देशों में ब्रिटेन ने कहा कि ''लाल सूची'' सात देशों तक सीमित हो जाएगी और भारत समेत 37 नए देशों तथा क्षेत्रों के टीकाकरण के प्रमाण को सोमवार सुबह चार बजे से मान्यता दी जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Mandir News: खुदाई पर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान | Sambhal ASI Survey
Topics mentioned in this article