"ट्रेन शूटआउट का नहीं है सांप्रदायिक एंगल" : सरकारी सूत्र बोले- आरोपी को मेंटल चेकअप के लिए भेजा

RPF में कॉन्सटेबल चेतन सिंह (33) ने 31 जुलाई की सुबह जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अपने सीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने इसके साथ ही दूसरे कोच में तीन अन्य यात्रियों को भी गोली मार दी. भागने की कोशिश करते समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल वह 7 दिन की पुलिस कस्टडी में है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
33 साल के चेतन सिंह को पुलिस ने भागने के दौरान गिरफ्तार किया.
नई दिल्ली:

जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में सोमवार को हुए शूटआउट में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि ASI समेत 4 लोगों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी आरपीएफ कॉन्सटेबल चेतन सिंह को मेंटल हेल्थ एसेसमेंट के लिए भेजा गया है. 33 साल के चेतन सिंह ने ट्रेन में अपने सीनियर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) टीकाराम मीना और दूसरे कोच में 3 यात्रियों को अपनी सर्विस राइफल से गोली मार दी थी. पुलिस ने उसे भागने के दौरान गिरफ्तार किया था. 

रेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि आरोपी आरपीएफ कॉन्सटेबल का मेंटल और साइकोलॉजिकल हेल्थ एसेसमेंट किया जा रहा है. रेल मंत्रालय के सूत्रों ने सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे वीडियो और पोस्ट में उठाए गए सांप्रदायिक एंगल को खारिज किया है. सूत्रों ने कहा कि आरोपी ने अपने सीनियर समेत हिंदुओं को भी गोली मारी थी. 

आरोपी चेतन सिंह और ASI टीकाराम मीना समेत 4 आरपीएफ पुलिसकर्मी गुजरात के सूरत से ट्रेन में सवार हुए थे. ये सभी यात्रियों और माल की सुरक्षा के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों में तैनात एस्कॉर्ट ग्रुप का हिस्सा थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चेतन सिंह काफी गुस्से में और उत्तेजित लग रहा था. उसने अपने सीनियर ASI को गोली मार दी. इसके बाद वह दूसरे कोचों में गया. वहां 4 यात्रियों की भी गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान अजगर अब्बास शेख (48) अब्दुल कादरभाई मोहम्मद हुसैन भानपुरवाला (62) शामिल थे. वहीं, एक और यात्री हिंदू समुदाय का बताया जा रहा है.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि चेतन सिंह की ड्यूटी के दौरान तबीयत गड़बड़ लग रही थी. उसने अपने सीनियर को इस बारे में बताया था. इसके बाद सीनियर ASI ने उसे आराम करने के लिए कहा. चेतन सिंह ने कुछ देर आराम किया और फिर जोर देकर कहा कि वह ठीक है. इसके बाद उसने फिर से ड्यूटी शुरू कर दी. लोअर परेल में तैनात थे. उसके परिवार ने भी उसे गुस्से स्वभाव का बताया है. रेल मंत्रालय ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद वह घटना की गहनता से जांच करेगा. वहीं, पश्चिमी रेलवे ने कहा है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

"पहले मेरा गला दबाया, फिर 4 लोगों को मार दी गोली" : RPF जवान चेतन सिंह के साथी ने बताया ट्रेन में कैसे हुआ शूटआउट

 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को बड़ा झटका | Tax कानून में बड़े बदलाव की तैयारी | Top News of The Day