"जेल के अधिकारियों ने दिया स्पेशल ट्रीटमेंट...", सत्येंद्र जैन मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट की सख्त टिप्पणी

कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन को जेल में रहते हुए फल और सब्जियां उपलब्ध कराना नियमों का उल्लंघन है. भारत के संविधान की अनुच्छेद 14 इसकी अनुमति नहीं देता है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
सत्येंद्र जैन मामले में कोर्ट ने की टिप्पणी
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में फल और सब्जी उपलब्ध कराने पर कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए जेल अधिकारी को फटकार लगाई है. मामले की सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि अभी तक जितनी भी बातें सामने आई हैं उनसे इतना तो साफ होता है कि सत्येंद्र जैन को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया. कोर्ट ने आगे कहा कि सत्येंद्र जैन को जेल में रहते हुए फल और सब्जियां उपलब्ध कराना नियमों का उल्लंघन है. भारत के संविधान की अनुच्छेद 14 इसकी अनुमति नहीं देता है. पहली नज़र में लगता है कि तिहाड़ जेल के DG या किसी प्राधिकरण के उचित आदेश में जेल नंम्बर 7 के स्टाफ द्वारा  DPR 2018 का उल्लंघन करके सत्येंद्र जैन को फल और सब्जियां दी गई.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ED के 21 नवंबर ने हलफनामे में आधार बनाते हुए कहा कि तिहाड़ जेल के जेल नंम्बर 7 के लगभग 26 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए और जेल 7 के अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया था. यह पहली नज़र दिखता है कि तिहाड़ की जेल नंम्बर 7 के अधिकारी सत्येंद्र जैन को दिल्ली सरकार का मंत्री होने के नाते फल और सब्जियां प्रदान करके DPR का उल्लंघन कर रहे थे. 

बता दें कि मालिश और मसाज के बाद सत्येंद्र जैन का शनिवार को जेल के अंदर से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मेहमानों की मेजबानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जेल नंबर 7 के सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार सत्येंद्र जैन के कमरे में आते हैं और मंत्री लेटकर काफी देर तक उनसे बात करते हैं. वीडियो 12 सितंबर की रात 8 बजे के आसपास का बताया जा रहा है.

इसमें सत्येंद्र जैन के साथ 3 कैदी उनकी सेल में बैठे हैं और सभी बात कर रहे हैं. तभी जेल नंबर 7 के सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार आते हैं और कमरे में मौजूद 3 अन्य कैदी कमरे से बाहर निकल जाते हैं. अजीत कुमार को सत्येंद्र जैन जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. इससे पहले, सत्येंद्र जैन को अपने सेल के अंदर एक आदमी द्वारा मालिश करवाते और अन्य कैदियों के साथ बातचीत करते देखा गया था.

इसके अलावा एक वीडियो में जेल में खाने की गुणवत्ता पर अपनी शिकायत के बाद सत्येंद्र जैन को फलों का सलाद खाते हुए भी देखा गया था. AAP ने वीडियो पर दावा किया था कि ये "फिजियोथेरेपी सत्र" थे. यह सत्येंद्र जैन के डॉक्टर ने उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद सुझाए थे. साथ ही इस दावे को ध्वस्त कर दिया था कि सत्येंद्र जैन की "मालिश करने वाला" एक कैदी था और उसने अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार किया था.

Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: दिल्ली के गाजीपुर में सड़क या नदी? जलभराव की सच्चाई उजागर! | MCD | IMD Alert
Topics mentioned in this article