अमेरिका में भी गूंज रहा है 'जय श्री राम', अयोध्या में रामलला के आने की खुशी में गाए जा रहे हैं राम भजन

इस खुशी में तमाम भक्तगण भजन गाकर स्वागत कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि राम जन्मभूमि के गर्भगृह में दोपहर 12.05 बजे से 12.55 तक प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा. पीएम मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान होंगे. वहीं 8 हजार से ज्यादा खास मेहमान इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भक्त राम की भक्ति में मग्न हो रहे हैं.

रामलला आज अपने अस्थायी टेंट से निकलकर स्थायी मंदिर में विराजमान होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. देखा जाए तो पूरे देश के लिए गौरव की बात है. आज पूरे देश और दुनिया में रामलला के स्वागत में मंदिरों में पूजा-पाठ और कीर्तन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं. अभी हाल ही में अमेरिका से एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवासी भारतीयों ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मिनेसोटा के हिंदू मंदिर में राम भजन गाए.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भक्त राम की भक्ति में मग्न हो रहे हैं. भजन गाकर श्री राम का स्वागत कर रहे हैं. वैसे तो रामलला की मूर्ति दो दिन पहले ही गर्भगृह में विराजमान कर दी गई, लेकिन अब तक प्राण-प्रतिष्ठा नहीं हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Temple Pran Pratishtha Ceremony) आज होने जा रही है.

Advertisement

इस खुशी में तमाम भक्तगण भजन गाकर स्वागत कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि राम जन्मभूमि के गर्भगृह में दोपहर 12.05 बजे से 12.55 तक प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा. पीएम मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान होंगे. वहीं 8 हजार से ज्यादा खास मेहमान इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
नाबालिग पत्नी से यौन सबंध, पति को कोर्ट ने दी बलात्कार की सजा