ED के दूसरे समन के बावजूद जैकलीन फर्नांडस नहीं हुईं पेश, जेल में बैठे सुकेश चंद्रशेखर ने ऐसे फंसाया था

दो सौ करोड़ की ये रंगदारी वसूलने के लिए मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को तिहाड़ जेल के भीतर से ही मोबाइल फोन करता था. अपना पद और पहचान बढ़ा-चढ़ाकर बताता था. महंगे फूल और चॉकलेट भेजता था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रवर्तन निदेशालय के समन पर हाजिर नहीं हुईं जैकलीन
नई दिल्ली:

दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर से 200 करोड़ रुपये के वसूली रैकेट चलाने के मामले में बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन (Jacqueline Fernandes) फर्नांडिस  प्रवर्तन निदेशालय के दूसरे समन के बावजूद पेश नहीं हुईं. उन्हें 15 अक्टूबर को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था. इससे पहले उन्हें 27 सितंबर को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था. इस मामले में गुरुवार पर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही से भी पूछताछ हुई.  बता दें कि तिहाड़ जेल के अंदर से 200 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने के मामले में सुकेश चंद्रशेखर और उसकी कथित पत्नी एक्ट्रेस लीना पाल जेल में बन्द है. सुकेश ने नोरा फतेही को भी अपने जाल में फंसाने की साजिश रची थी.नोरा फतेही एक कनेडियन मॉडल-अभिनेत्रीं हैं. नोरा ने बॉलीवुड में कई मशहूर आइटम सॉन्ग पर डांस किया है. वो कई रिऐलिटी शो में नज़र आ चुकी हैं. नोरा स्ट्रीट डांसर 3डी, बाटला हाउस जैसी फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को जेल से फोन करके फंसाने की साजिश रची

फ़िल्म एक्ट्रेस  जैकलीन फर्नांडिस को पहले भी ईडी समन भेजा था. उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए गुरुवार को MTNL स्थित ED दफ्तर बुलाया था. मगर वह नहीं पहुंचीं. जैकलीन को भी सुकेश ने जेल के अंदर से साजिश रचकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश की थी.

जैकलीन को फंसाने के लिए महंगे फूल और चॉकलेट्स भेजे

जानकारी के मुताबिक, दो सौ करोड़ की ये रंगदारी वसूलने के लिए मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को तिहाड़ जेल के भीतर से ही मोबाइल फोन करता था. जांच एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि सुकेश चंदशेखर तिहाड़ जेल के अंदर से ही जैकलीन को कॉल स्पूफिंग सिस्टम के माध्यम से फोन करता था. लेकिन सुकेश चंद्रशेखरअपनी पहचान और पद बड़ा चढ़ाकर बताता था. जांच एजेंसी के अनुसार, जब जैकलिन सुकेश के जाल में फंसने लगी तो उसे महंगे फूल और चॉकलेट गिफ्ट के तौर पर भेजने लगा. जैकलीन ये नहीं समझ पा रही थी कि ये सारा कुछ तिहाड़ जेल में बंद शातिर ठग सुकेश चंदशेखर कर रहा है. जांच एजेंसियों को सुकेश की अहम कॉल रिकॉर्ड हाथ लगे हैं. इसी आधार पर जैकलीन के साथ हुई धोखाधड़ी का जांच एजेंसियों को भी जानकारी मिल सकी. जांच एजेंसियों ने सुरक्षा कारणों से उस नाम और पद का खुलासा नहीं किया है जो सुकेश चंद्रशेखर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन को बताता था. इसी से जैकलीन सुकेश के बहकावे में आ गई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद Attari-Wagah border पर आज से फिर होगी Beating Retreat |India Pakistan News