पहले मंदिर में किया प्रणाम, फिर मोहल्ले में दनादन फेंके बम, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

क्षेत्र के बदमाश आनंद ठाकुर पर बम फेंकने और फायरिंग करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक यह वारदात घमापुर थाना इलाके के भारत सेवक समाज स्कूल के पास की बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहल्ले के बदमाश आनंद ने गुंडा टैक्स और रंगदारी न देने पर एक घर में बम फेंका.
जबलपुर:

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक बदमाश ने पहले मंदिर में प्रणाम किया और फिर एक के बाद एक दो बम फेंके और दो राउंड फायर कर फरार हो गया. जबलपुर के घमापुर इलाके में बमबारी की वारदात के कारण दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. जानकारी के मुताबिक, मोहल्ले के बदमाश आनंद ने गुंडा टैक्स और रंगदारी न देने पर एक घर में पहले बम फेंका और फिर फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया. 

क्षेत्र के बदमाश आनंद ठाकुर पर बम फेंकने और फायरिंग करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक यह वारदात घमापुर थाना इलाके के भारत सेवक समाज स्कूल के पास की बताई जा रही है. आनंद ने मानसिंह ठाकुर के घर पर बमबारी और फायरिंग की थी और यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने सीसीटीवी से आनंद ठाकुर नाम के बदमाश को चिन्हित किया है. 

वीडियो में आरोपी आनंद ठाकुर बमबारी के बाद फायरिंग भी करता हुआ नजर आ रहा है. पुलसिस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आरोपी पर क्षेत्र के लोगों से रंगदारी वसूलने और छोटे दुकानदारों को परेशान करने के कई आरोप हैं.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir Joins AAP: Liquor Scam में Kejriwal Jail गए, फिर भी ओझा सर के मन को क्यों भाए?