'इतालवी संस्कृति' : शाह ने खरगे की अनुच्छेद 370 संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर किया कटाक्ष

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहेगा और अनुच्छेद 370 को हटाना राष्ट्रीय गौरव एवं भारत की एकता और अखंडता से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी भावनाओं को कभी नहीं समझेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी गलतियां हमारे देश को दशकों से परेशान कर रही हैं.

भाजपा ने संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने की आलोचना करने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर शनिवार को निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के मूल विचार को न समझ पाने के लिए विपक्षी दल की 'इतालवी संस्कृति' जिम्मेदार है. अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं ने ‘एक्स' पर खरगे के भाषण की एक क्लिप साझा की, जिसमें वह राजस्थान में अनुच्छेद 370 को हटाने की आलोचना करते हुए भाजपा पर निशाना साध रहे हैं.

क्लिप में खरगे यह कहते सुने जाते हैं, ‘‘अरे भाई, यहां के लोगों से (इसका) क्या वास्ता है?'' कांग्रेस प्रमुख ने अनुच्छेद 370 की जगह अनुच्छेद 371 का गलत उल्लेख भी किया. जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को अगस्त 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने निरस्त कर दिया था.

अमित शाह ने ‘एक्स' पर कहा कि खरगे ने जो कहा, उसे सुनना ''शर्मनाक'' है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस पर हर राज्य तथा हर नागरिक का ठीक उसी तरह अधिकार है, जैसे जम्मू-कश्मीर के लोगों का देश के बाकी हिस्सों पर अधिकार है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस को पता नहीं है कि राजस्थान के कई वीर सपूतों ने कश्मीर में शांति और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है.

Advertisement

अमित शाह ने कहा, 'लेकिन यह केवल कांग्रेस नेताओं की गलती नहीं है. यह मुख्यत: कांग्रेस पार्टी की इतालवी संस्कृति है, जो भारत के विचार को न समझने के लिए दोषी है. इस तरह के बयान हर देशभक्त नागरिक को चोट पहुंचाते हैं और देश की जनता कांग्रेस को जवाब जरूर देगी.'' शाह ने कहा, 'और कांग्रेस की जानकारी के लिए, यह अनुच्छेद 371 नहीं, बल्कि अनुच्छेद 370 था, जिसे मोदी सरकार ने निरस्त किया था.' गृह मंत्री ने कहा कि हालांकि कांग्रेस से यही उम्मीद की जाती है कि वह ऐसी भयानक गलतियां करेगी. उन्होंने कहा, 'इसके (कांग्रेस) द्वारा की गई ऐसी गलतियां हमारे देश को दशकों से परेशान कर रही हैं.'

Advertisement
Advertisement

जेपी नड्डा ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'एक और दिन, कांग्रेस का एक और रत्न! खरगे उस विशिष्ट कांग्रेसी मानसिकता को प्रदर्शित करते हैं, जो चाहती थी कि जम्मू-कश्मीर शेष भारत से कटा रहे. उन्हें यह भी नहीं पता कि अनुच्छेद 370 की बात है, 371 की नहीं.''

Advertisement

भाजपा प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहेगा और अनुच्छेद 370 को हटाना राष्ट्रीय गौरव एवं भारत की एकता और अखंडता से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी भावनाओं को कभी नहीं समझेगी.

Featured Video Of The Day
Fit India: कैसे करें Janu Sirsasana? क्या हैं इसके फायदे, करने का सही तरीका और सावधानियां | Yoga
Topics mentioned in this article